जरा सांवरे बता दे मुझे तुझसे प्यार क्यों है भजन लिरिक्स

जरा सांवरे बता दे मुझे तुझसे प्यार क्यों है भजन लिरिक्स

जरा सांवरे बता दे,
मुझे तुझसे प्यार क्यों है,
तेरा इंतज़ार क्यों है,
जरा साँवरे बता दे।।



देखा नहीं कभी भी,

महसूस ही किया है,
मेरे मांगने से पहले,
सब कुछ ही दे दिया है,
बिना देखे तुझपे मोहन,
मुझे ऐतबार क्यों है,
जरा साँवरे बता दे,
मुझे तुझसे प्यार क्यों है,
तेरा इंतज़ार क्यों है,
जरा साँवरे बता दे।।



कुछ तो ज़रूर होगा,

पागल हुआ ज़माना,
दिन रात प्रेमियों का,
तेरे दर पे आना जाना,
हर एक की जुबां पर,
तेरा ही नाम क्यों है,
जरा साँवरे बता दे,
मुझे तुझसे प्यार क्यों है,
तेरा इंतज़ार क्यों है,
जरा साँवरे बता दे।।



प्रेमी बनूँ उसी दिन,

मतलब बिना पुकारूँ,
निश्छल हो तब ये नैना,
जिस पल तुम्हे निहारूँ,
‘पंकज’ से स्वार्थी पर,
तेरा दुलार क्यों है,
जरा साँवरे बता दे,
मुझे तुझसे प्यार क्यों है,
तेरा इंतज़ार क्यों है,
जरा साँवरे बता दे।।



जरा सांवरे बता दे,

मुझे तुझसे प्यार क्यों है,
तेरा इंतज़ार क्यों है,
जरा साँवरे बता दे।।

Singer & Writer – Gyan Pankaj Agarwal


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे