जन्मे ब्रज में नंदलाला सब बधाई गाओ री लिरिक्स

जन्मे ब्रज में नंदलाला,
सब बधाई गाओ री,
हाँ बधाई गाओ री,
नंदलाला जी को झूले में,
झूलाकर आओ जी।bd।

देखे – श्री कृष्ण जन्माष्टमी भजन।



भाद्रपद अष्टमी को,

शुभ घडी आई,
उमड़ घुमड़ फिर,
बदली घिर आई,
करो देरी नहीं,
बदली पानी बरसाओ री,
नंदलाला जी को झूले में,
झूलाकर आओ जी।bd।



मंगल कलश लिए सखी,

द्वारे पर है डोले,
गोपाल को करे नमन है,
मिलकर सब ये बोली,
माँ यशोदा हमें लल्ला का,
दर्श दिखाओ री,
नंदलाला जी को झूले में,
झूलाकर आओ जी।bd।



जन्मे ब्रज में नंदलाला,

सब बधाई गाओ री,
हाँ बधाई गाओ री,
नंदलाला जी को झूले में,
झूलाकर आओ जी।bd।

Singer – Tara Devi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अरे माखन की चोरी छोड़ साँवरे मैं समझाऊँ तोय भजन लिरिक्स

अरे माखन की चोरी छोड़ साँवरे मैं समझाऊँ तोय भजन लिरिक्स

अरे माखन की चोरी छोड़, साँवरे मैं समझाऊँ तोय, मैं समझाऊँ तोय, कन्हैया मैं समझाऊँ तोय, अरें माखन की चोरी छोड़, साँवरे मैं समझाऊँ तोय।। नव लख धेनु तेरे बाबा…

खाटू आते है ज्योत जगा के भजन सुना के तुझे रिझाते है लिरिक्स

खाटू आते है ज्योत जगा के भजन सुना के तुझे रिझाते है लिरिक्स

खाटू आते है खाटू आते हैं, ज्योत जगा के भजन सुना के, तुझे रिझाते है, खाटू आते हैं खाटू आते हैं।। तर्ज – मैं ना भूलूंगा। खाटू की माटी तो,…

यो के तेरो रुसणो घड़ी घड़ी के माय भजन लिरिक्स

यो के तेरो रुसणो घड़ी घड़ी के माय भजन लिरिक्स

यो के तेरो रुसणो, दोहा – श्याम श्याम नित मैं रटूं, श्याम ही जीवन प्राण, श्याम भक्त जग में बड़े, मैं उनको करूँ प्रणाम। यो के तेरो रुसणो, घड़ी घड़ी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे