जहाँ बरसाना है वही बस जाना है भजन लिरिक्स

जहाँ बरसाना है वही बस जाना है,
जाना नही है कही और,
जहा श्री राधा है प्रेम अगाधा है,
वही पे मिलेंगे चितचोर।।

तर्ज – हम तुम चोरी से बंधे इक डोरी से



इक इक पोड़ी तेरी, महलन की मैं धोऊंगी,

चवर ढुलाई देना, सारी रैन ना मैं सोऊंगी,
जप जप राधे नाम से, होगी जीवन की भोर,
जहाँ बरसाना है, वही बस जाना है,
जाना नही है कही और,
जहा श्री राधा है, प्रेम अगाधा है,
वही पे मिलेंगे चितचोर।।



प्यारी सी नगरी को तन मन से रोज बुहारूँगी,

थक जाउंगी जब राधे वह बैठ के तुम्हे पुकारूंगी,
दासन की में दास हु, करना किरपा की कोर,
जहाँ बरसाना है वही बस जाना है,
जाना नही है कही और,
जहा श्री राधा है प्रेम अगाधा है,
वही पे मिलेंगे चितचोर।।



खुश होकर राधाजी मोहे चरणन से लिपटायेगी,

चरण कमल की सेवा मुझे सहज में ही मिल जाएगी,
मस्त रहूँगा में नाम में, जग लाख मचाये शोर,
जहाँ बरसाना है वही बस जाना है,
जाना नही है कही और,
जहा श्री राधा है प्रेम अगाधा है,
वही पे मिलेंगे चितचोर।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बिरज की छोरी से राधिका गौरी से भजन लिरिक्स

बिरज की छोरी से राधिका गौरी से भजन लिरिक्स

बिरज की छोरी से राधिका गौरी से, मईया करा दे मेरो ब्याह, अरे ओ सुनले ओ माँ मेरी, बिरज की छोरी से राधिका गौरी से, मईया करा दे मेरो ब्याह।।…

तेरे होते हुए रोये अंखिया मेरी संजू शर्मा भजन लिरिक्स

तेरे होते हुए रोये अंखिया मेरी संजू शर्मा भजन लिरिक्स

तेरे होते हुए रोये अंखिया मेरी, तेरी मर्जी ये ही है तो ये ही सही, तर्ज – मैं तेरे इश्क़ में मर ना जाऊँ तेरे होते हुए रोये अंखिया मेरी,…

जीवन तो भैया एक रेल है कभी पेसेंजर कभी मैल है भजन लिरिक्स

जीवन तो भैया एक रेल है कभी पेसेंजर कभी मैल है भजन लिरिक्स

जीवन तो भैया एक रेल है, कभी पेसेंजर कभी मैल है, जीवन तो भैया एक रेल हैं, कभी पेसेंजर कभी मैल है।। तर्ज – साजन मेरा उस पार है। सुख…

राधा रानी प्रगट भयी आज बधाई बाजे बरसाने भजन लिरिक्स

राधा रानी प्रगट भयी आज बधाई बाजे बरसाने भजन लिरिक्स

राधा रानी प्रगट भयी आज, बधाई बाजे बरसाने, बधाई बाजे बरसाने, बधाई बाजे बरसाने, गावे मंगल रसिक समाज, बधाई बाजे बरसाने, राधा रानी प्रकट भई आज, बधाई बाजे बरसाने।। तीनों…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे