जादूगर मेरा सांवरा नैनो से घायल करे भजन लिरिक्स

जादूगर मेरा सांवरा,
नैनो से घायल करे।

दोहा – तेरा शिव पे चला जादू,
और मीरा पे चला जादू,
क्या कहे सांवरे तेरे नैनो को देखकर,
ना दिल पे रहा काबू।



जादूगर मेरा सांवरा,

नैनो से घायल करे,
नैनो से घायल करे,
श्याम नैनो से घायल करे,
जादूगर मेरा साँवरा,
नैनो से घायल करे।।

तर्ज – सांवली सूरत पे मोहन।



मोटे मोटे नैनो से जब,

नज़र डारे जिस पर ये,
ऐसा जादूगर है सांवरा,
रखता सबको कब्ज़े में,
श्याम लगन में जीवन भर वो,
श्यामा श्यामा गाये रे,
जादूगर मेरा साँवरा,
नैनो से घायल करे।।



श्याम का जादू चला था शिव पर,

नारी बनकर नाचे थे,
लाख मन किया गौरा माँ ने,
खुद को रोक ना पाए थे,
देख कर अपना रंग शिव पर,
सांवरे मुस्काये रे,
जादूगर मेरा साँवरा,
नैनो से घायल करे।।



मीराबाई पे चला था जादू,

छोड़ दिया घर बार रे,
श्याम की चाहत में विष प्याला,
पी गई एक ही सांस में,
‘राही’ दयालु मेरा सांवरा,
हर पल सबके साथ रे,
जादूगर मेरा साँवरा,
नैनो से घायल करे।।



जादूगर मेरा साँवरा,

नैनो से घायल करे,
नैनो से घायल करे,
श्याम नैनो से घायल करे,
जादूगर मेरा साँवरा,
नैनो से घायल करे।।

Singer – Manoj Krishna Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

करले भरोसा श्याम प्रभु का ये ही साथ निभाएगा भजन लिरिक्स

करले भरोसा श्याम प्रभु का ये ही साथ निभाएगा भजन लिरिक्स

करले भरोसा श्याम प्रभु का, ये ही साथ निभाएगा, बंद मिलेंगे सब दरवाजे, वक़्त बुरा जब आएगा, कर लें भरोसा श्याम प्रभु का, ये ही साथ निभाएगा।। तर्ज – कस्मे…

मेरी अखियां तरसी सांवरे तेरा दीदार पाने को लिरिक्स

मेरी अखियां तरसी सांवरे तेरा दीदार पाने को लिरिक्स

मेरी अखियां तरसी सांवरे, तेरा दीदार पाने को, मैं दास दीवाना तेरा, दिखा दूंगा ज़माने को, मेरी अखियां तरसी साँवरे, तेरा दीदार पाने को।। बड़े प्यार से तुमको बुलाया मोहन,…

बाबा की रीत निभाते चलो प्रेमी से प्रेम बढ़ाते चलो लिरिक्स

बाबा की रीत निभाते चलो प्रेमी से प्रेम बढ़ाते चलो लिरिक्स

बाबा की रीत निभाते चलो, प्रेमी से प्रेम बढ़ाते चलो, प्रेमी से प्रेम बढ़ाते चलो, हारा हुआ मिले जो पथ में, साथी उसे तुम बनाते चलो, बाबा की रीत निभाते…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे