जबसे शरण तेरी आई हूँ बाबा भजन लिरिक्स

जबसे शरण तेरी आई हूँ बाबा,
क्या बतलाऊँ क्या पा गई बाबा,
मौज में कटने लगी ज़िन्दगी,
जबसे कृपा की नज़र है पड़ी,
सांवरिया मैं तो तेरी हुई,
चरण से नेह लगा कर के,
मेरे बाबा मैं तो तेरी हुई,
चरण से नेह लगा कर के।।



सुर संगीत का ज्ञान नहीं था,

तूने प्रेमियों में पहचान दिलाई,
अपनों ने जब भी साथ दिया ना,
तूने ही मेरी पकड़ी कलाई,
अब हर ग़म भी हंसने लगा है,
टकराके मुझसे थकने लगा है,
ये तो है तेरी कृपा सांवरे,
जबसे नज़र तेरी मुझपे पड़ी,
सांवरिया मैं तो तेरी हुई,
चरण से नेह लगाकर के,
मेरे बाबा मैं तो तेरी हुई,
चरण से नेह लगा कर के।।



पूजा का ज्ञान ना था करू कैसे वंदना,

शीश झुकाऊं बाबा करूँ मैं आराधना,
तेरे भरोसे मेरे जीवन की नैया,
पकड़ो कलाई मेरी मेरे सांवरिया,
जबसे तूने मेरी की सुनवाई,
पापी मन बावरे को मिली है रिहाई,
किस्मत मेरी चमकने लगी,
जबसे कृपा की नज़र है पड़ी,
सांवरिया मैं तो तेरी हुई,
चरण से नेह लगाकर के,
मेरे बाबा मैं तो तेरी हुई,
चरण से नेह लगा कर के।।



जबसे शरण तेरी आई हूँ बाबा,

क्या बतलाऊँ क्या पा गई बाबा,
मौज में कटने लगी ज़िन्दगी,
जबसे कृपा की नज़र है पड़ी,
सांवरिया मैं तो तेरी हुई,
चरण से नेह लगा कर के,
मेरे बाबा मैं तो तेरी हुई,
चरण से नेह लगा कर के।।

Singer – Simran Kaur


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हार चुका हूँ मुझे संभाल कृपा कर बाबा दीनदयाल लिरिक्स

हार चुका हूँ मुझे संभाल कृपा कर बाबा दीनदयाल लिरिक्स

हार चुका हूँ मुझे संभाल, कृपा कर बाबा दीनदयाल, गिरने लगा है अब तेरा लाल, खाटू वाले मुझे संभाल, हार चुका हूँ मुझे सँभाल, कृपा कर बाबा दीनदयाल।। कष्टों ने…

दरबार अनोखा सरकार अनोखी हिंदी भजन लिरिक्स

दरबार अनोखा सरकार अनोखी हिंदी भजन लिरिक्स

दरबार अनोखा सरकार अनोखी, खाटू वाले की हर बात अनोखी।। जब भी आता हूँ दरबार में इनके, मैं खो जाता हूँ श्रृंगार में इनके, नित नई नवेली मुस्कान है इनकी,…

शरण श्याम की ले ले तेरे मिट जाएं सारे झमेले लिरिक्स

शरण श्याम की ले ले तेरे मिट जाएं सारे झमेले लिरिक्स

शरण श्याम की ले ले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले, कलयुग में देव निराला, मेरा बाबा खाटू वाला, दो घूँट नाम की पीले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले, शरण श्याम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे