जबसे तेरी शरण में आया है मेरा परिवार भजन लिरिक्स

जबसे तेरी शरण में आया है मेरा परिवार भजन लिरिक्स

जबसे तेरी शरण में आया,
है मेरा परिवार,
ओ बाबा श्याम हमारे,
हो गए वारे न्यारे।।

तर्ज – स्वर्ग से सुन्दर।



जिसने ठिकाना तेरा,

हमको दिया है,
अहसान भारी उसने,
हम पे किया है,
कैसे भूलेंगे जीवन भर,
हम उसका उपकार,
ओ बाबा श्याम हमारे,
हो गए वारे न्यारे।।



दीन दुखी के तूने,

संकट काटे,
दुखड़े मिटाए सबको,
खुशियां बांटे,
तभी तुम्हे हारे का सहारा,
कहता ये संसार,
ओ बाबा श्याम हमारे,
हो गए वारे न्यारे।।



रूठे भले ही हमसे,

सारा जमाना,
पर तुम कभी ना हमको,
दिल से भूलाना,
तेरे सिवा ‘सोनू’ को नहीं है,
औरो की दरकार,
ओ बाबा श्याम हमारे,
हो गए वारे न्यारे।।



जबसे तेरी शरण में आया,

है मेरा परिवार,
ओ बाबा श्याम हमारे,
हो गए वारे न्यारे।।

Singer – Ritika Khanna


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे