हमने ब्रज के ग्वाले से अपना दिल लगाया है भजन लिरिक्स

हमने ब्रज के ग्वाले से,
अपना दिल लगाया है,
नींद भी गवाई है,
चैन भी गवाया है,
हमनें ब्रज के ग्वाले से,
अपना दिल लगाया है।।



दिल मेरा बेकाबू,

हो जाता है उस पर,
देखता है मेरी तरफ,
और मुस्कुराता है,
हमनें ब्रज के ग्वाले से,
अपना दिल लगाया है।।



कई बार चाहा उसे,

हाले दिल सुनाऊ मैं,
होंठ मेरे खुल ना सके,
सामने जो आया है,
हमनें ब्रज के ग्वाले से,
अपना दिल लगाया है।।



सब ये समझते है,

वो बांसुरी बजाता है,
पर उसने इशारों से,
हमको बुलाया है,
हमनें ब्रज के ग्वाले से,
अपना दिल लगाया है।।



हमने ब्रज के ग्वाले से,

अपना दिल लगाया है,
नींद भी गवाई है,
चैन भी गवाया है,
हमनें ब्रज के ग्वाले से,
अपना दिल लगाया है।।

स्वर – श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जब कोई नहीं था हमारा और पास नहीं था किनारा भजन लिरिक्स

जब कोई नहीं था हमारा और पास नहीं था किनारा भजन लिरिक्स

जब कोई नहीं था हमारा, और पास नहीं था किनारा, जब हार गया इस जग से, बाबा ने दिया सहारा, सांवरे ने साथ निभाया है, रोते को हंसाया है, सांवरे…

हाथ जबसे है सिर पे तुम्हारा सांवरे भजन लिरिक्स

हाथ जबसे है सिर पे तुम्हारा सांवरे भजन लिरिक्स

हाथ जबसे है सिर पे तुम्हारा सांवरे, हो रहा है मजे से गुज़ारा सांवरे, बोलो श्याम श्याम श्याम, बोलो श्याम श्याम श्याम, बोलो श्याम श्याम श्याम, जय जय श्याम।। तर्ज…

चरणों में बाबा तेरे रहे मन मेरा भजन लिरिक्स

चरणों में बाबा तेरे रहे मन मेरा भजन लिरिक्स

चरणों में बाबा तेरे, रहे मन मेरा, शाम सवेरे करूँ, सुमिरण तेरा, अँखियों को मिले बाबा, दर्शन तेरा, चरणों में बीते अब, जीवन मेरा, शाम सवेरे करूँ, सुमिरण तेरा।। तर्ज…

दिल साँवरे सलोने तुझपे वार दिया है भजन लिरिक्स

दिल साँवरे सलोने तुझपे वार दिया है भजन लिरिक्स

दिल साँवरे सलोने, तुझपे वार दिया है, प्यार किया है रे बहुत, प्यार किया है।। तर्ज – दिल जाने जिगर तुझपे। नजरे मिली और, दील खो गया है, मेरा था…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे