हम बालक नादान श्याम विश पूरी कर दो लिरिक्स

हम बालक नादान श्याम,
विश पूरी कर दो,
हम घर से बाहर निकल आएं,
कुछ ऐसा कर दो।।



बड़े दिनों से देखा हमने,

स्कूल नहीं है,
होमवर्क की टेंशन,
माइंड कूल नहीं है,
मिले खिलोने बाबा,
मार्केट ओपन कर दो,
हम घर से बाहर निकल आएं,
कुछ ऐसा कर दो।।



नए खिलोने टॉफी चॉकलेट,

मिलते नहीं है,
फ्रेंड्स हमारे अब हमको भी,
दीखते नहीं हैं,
सबको साथ बुलाकर बाबा,
पार्टी कर दो,
हम घर से बाहर निकल आएं,
कुछ ऐसा कर दो।।



‘सोनू’ अंकल बोले,

तुम सुन लोगे हमारी,
देखि नहीं जाती बाबा,
अब ये लाचारी,
सबके बिज़नेस बाबा,
वर्किंग वर्किंग कर दो,
हम घर से बाहर निकल आएं,
कुछ ऐसा कर दो।।



हम बालक नादान श्याम,

विश पूरी कर दो,
हम घर से बाहर निकल आएं,
कुछ ऐसा कर दो।।

Singer – Master Yogesh Vats


पिछला लेखमन तू सतसंग करले भाई देसी चेतावनी भजन लिरिक्स
अगला लेखचीर दिया सीना सियाराम नजर आए भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें