हे अम्बे माँ भवानी दर पे तुम्हारे आये लिरिक्स

हे अम्बे माँ भवानी,
दर पे तुम्हारे आये,
तेरे सिवा हे मईया,
दुखड़ा किसे सुनायें,
जय जय जय जय अम्बे माँ,
जय जय जय जय अम्बे माँ।।

तर्ज – ओ नन्हें से फ़रिश्ते।



है क्या कसूर मेरा,

तुमने मुझे बिसारा,
अच्छा हूँ या बुरा हूँ,
बालक हूँ माँ तुम्हारा,
दर छोड़कर तुम्हारा,
कहीं और हम ना जायें।।



है आसरा तुम्हारा,

विश्वास है हमारा,
श्रद्धा और भावना से,
जिसने तुम्हें पुकारा,
सुनकर पुकार तूने,
संकट से है बचाये।।



ना जाने ज़िन्दगी की,

कब डोर टूट जाये,
चरणों से तेरे लौ मेरा,
हरगिज़ न छूट पाये,
रग-रग में तेरी भक्ति,
मन में मेरे समाये।।



जीवन की डोर मेरी,

तेरे है अब हवाले,
फिर कौन ‘परशुराम’ को,
तेरे सिवा संभाले,
किस पे करूँ भरोसा,
दुनिया ने है सताये।।



हे अम्बे माँ भवानी,

दर पे तुम्हारे आये,
तेरे सिवा हे मईया,
दुखड़ा किसे सुनायें,
जय जय जय जय अम्बे माँ,
जय जय जय जय अम्बे माँ।।

लेखक एवं प्रेषक – परशुराम उपाध्याय।
श्रीमानस मण्डल, वाराणसी।
9307386438


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

लुटा दिया भंडार शेरावाली ने माता भजन लिरिक्स

लुटा दिया भंडार शेरावाली ने माता भजन लिरिक्स

लुटा दिया भंडार शेरावाली ने, कर दिया मालामाल मेहरवाली ने, शेरावाली ने मेहरवाली ने, लूटा दिया भंडार शेरावाली ने, कर दिया मालामाल मेहरवाली ने।। जैसी जो भावना लाया, वैसा ही…

मेरी मैया जी कर दो नज़र ज़िन्दगी मेरी जाए संवर लिरिक्स

मेरी मैया जी कर दो नज़र ज़िन्दगी मेरी जाए संवर लिरिक्स

मेरी मैया जी कर दो नज़र, ज़िन्दगी मेरी जाए संवर, मेरी मईया जी कर दो नज़र।। तेरे द्वारे हूँ कबसे खड़ी, हाथ फूलों की लेकर लड़ी, आस दिल में है…

तेरे भक्त करे मनुहार आजा शेर पे होके सवार लिरिक्स

तेरे भक्त करे मनुहार आजा शेर पे होके सवार लिरिक्स

तेरे भक्त करे मनुहार, आजा शेर पे होके सवार, माँ दुर्गा भवानी, हे जग कल्याणी, दे दे दर्शन तू इक बार, तेरे भक्त करें मनुहार, आजा शेर पे होके सवार।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे