हे वीणा धारणी मैया मेरी नस नस में स्वर भर दो लिरिक्स

हे वीणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो,
जगा दो सात स्वर मेरे,
माँ इतना तो करम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो।।

तर्ज – अगर मुझसे मोहब्बत है।



तेरी आराधना से माँ,

हो पूरी साधना मेरी,
गुरु का नाम लेकर के,
माँ करता वंदना तेरी,
जिधर हो माँ चरण तेरे,
उधर मेरा ये सर कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो।।



मिले वरदान माँ तेरा,

मुझे संगीत आ जाए,
जगा दो स्वर की ज्योति माँ,
मुझे सब गीत आ जाए,
मुझे सुर ताल ना भूले,
वो रहमत की नजर कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो।।



जो छेड़े तार विणा के,

मेरी आवाज बन जाए,
तेरा गुणगान करने का,
मुझे अंदाज आ जाए,
कभी स्वर ताल ना भूलूँ,
माँ इतना तुम रहम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो।।



हे वीणा धारणी मैया,

मेरी नस नस में स्वर भर दो,
जगा दो सात स्वर मेरे,
माँ इतना तो करम कर दो,
हे विणा धारणी मैया,
मेरी नस नस में स्वर भर दो।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

माँ की महिमा जग में अपरम्पार है भजन लिरिक्स

माँ की महिमा जग में अपरम्पार है भजन लिरिक्स

शेरावाली का सजा दरबार है, माँ की महिमा जग में अपरम्पार है, अपरम्पार है अपरम्पार है, शेरावाली का सजा दरबार है, माँ की महिमा जग मे अपरम्पार है।bd। तर्ज –…

लाल लाल फूलों में क्या बल है जिसमे मैया मगन है लिरिक्स

लाल लाल फूलों में क्या बल है जिसमे मैया मगन है लिरिक्स

लाल लाल फूलों में क्या बल है, जिसमे मैया मगन है, मैया मगन है मैया मगन है, लाल लाल फूलो में क्या बल है, जिसमे मैया मगन है।। सूरज मगन…

मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता भजन लिरिक्स

मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता भजन लिरिक्स

मुझे श्याम तेरा, सहारा ना होता, सहारा ना होता, तो दुनिया में मेरा, गुजारा ना होता।। तर्ज – सौ साल पहले। जीने को जीते थे, मगर मर मर कर जीते…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 thoughts on “हे वीणा धारणी मैया मेरी नस नस में स्वर भर दो लिरिक्स”

  1. बहुत ही शानदार कि कहने को शब्द नहीं

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे