गुरुदेव तेरी दुनिया से कैसे मैं प्यार करूँ भजन लिरिक्स

गुरुदेव तेरी दुनिया से,
कैसे मैं प्यार करूँ,
पग पग पर धोखा है,
किसका ऐतबार करूँ,
गुरुदेव तेरी दूनिया से,
कैसे मैं प्यार करूँ।।



कोई मित्र बनाकर साथी,

संग साथ निभाता है,
कोई मित्र रूप में भी,
शत्रुता निभाता है,
इस मोह भरी दुनिया में,
किससे व्यव्हार करूँ,
पग पग पर धोखा है,
किसका ऐतबार करूँ,
गुरुदेव तेरी दूनिया से,
कैसे मैं प्यार करूँ।।



कोई प्रेम भरे शब्दों से,

मेरे मन को रिझाता है,
कोई कटु वचन कहकर,
मेरे दिल को दुखाता है,
इस पाप भरी दुनिया में,
किससे मैं बात करूँ,
पग पग पर धोखा है,
किसका ऐतबार करूँ,
गुरुदेव तेरी दूनिया से,
कैसे मैं प्यार करूँ।।



कई लोग पराए होकर,

दुःख में रम जाते है,
कोई रोकर पूछे दुःख,
और हंसके उड़ाते है,
इन कष्ट भरे अश्को का,
किससे इजहार करूँ,
पग पग पर धोखा है,
किसका ऐतबार करूँ,
गुरुदेव तेरी दूनिया से,
कैसे मैं प्यार करूँ।।



जब कोई मुझको छलकर,

मुझे दुःख दे जाता है,
फिर सच्चे लोगो से भी,
मेरा मन घबराता है,
इन दिन दुखी लोगो पर,
कैसे उपकार करूँ,
पग पग पर धोखा है,
किसका ऐतबार करूँ,
गुरुदेव तेरी दूनिया से,
कैसे मैं प्यार करूँ।।



गुरुदेव तेरी दुनिया से,

कैसे मैं प्यार करूँ,
पग पग पर धोखा है,
किसका ऐतबार करूँ,
गुरुदेव तेरी दूनिया से,
कैसे मैं प्यार करूँ।।

Singer : Bhawna Jain


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरी हर मुश्किल आसान मिले जब गुरु से ज्ञान लिरिक्स

तेरी हर मुश्किल आसान मिले जब गुरु से ज्ञान लिरिक्स

तेरी हर मुश्किल आसान, मिले जब गुरु से ज्ञान, तेरा गुरु ही है भगवान, तू करके गुरु का ध्यान।। फैला हुआ है इस धरती पर, चारों ओर अँधेरा, मोहमाया में…

गुरूजी तेरे भरोसे मेरा परिवार है भजन लिरिक्स

गुरूजी तेरे भरोसे मेरा परिवार है भजन लिरिक्स

गुरूजी तेरे भरोसे मेरा परिवार है, तू ही मेरी नाव का माझी, तू ही मेरी नाव का माझी, तू ही पतवार है, गुरूजी तेरे भरोसे मेरा परिवार है।। तर्ज –…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “गुरुदेव तेरी दुनिया से कैसे मैं प्यार करूँ भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे