हवा गगन में घूम रही मेरे बाबा की भजन लिरिक्स

हवा गगन में घूम रही,
मेरे बाबा की,
मेरे बाबा की,
मेरे लाला की,
हवा गगन मे घूम रही,
मेरे बाबा की।।



भक्तां में ऊँचा नाम तेरा स,

मेंहदींपुर में धाम तेरा स,
साथी खाटू श्याम तेरा स,
भवन में पेशी झुम रही,
मेरे बाबा की,
हवा गगन मे घूम रही,
मेरे बाबा की,
मेरे बाबा की,
मेरे लाला की,
हवा गगन मे घूम रही,
मेरे बाबा की।।



अंजनी माँ का जाया स यो,

घाटे के महां आया स यो,
टोहया जिसने पाया स यो,
माच जगत में धूम रही,
मेरे बाबा की,
हवा गगन मे घूम रही,
मेरे बाबा की,
मेरे बाबा की,
मेरे लाला की,
हवा गगन मे घूम रही,
मेरे बाबा की।।



तेरे भवन प शीश झुकावे,

श्रध्दा कर क फुल चढावे,
तेरे नाम की अर्जी लावे,
भवन में जनता झुम रही,
मेरे बाबा की,
हवा गगन मे घूम रही,
मेरे बाबा की,
मेरे बाबा की,
मेरे लाला की,
हवा गगन मे घूम रही,
मेरे बाबा की।।



गुरू मुरारी सत का सरणां,

तेरे भवन प धर दीया धरणां,
तन्नै बाबा सब कुछ करणां,
तेरी भक्ती में दुनिया रुम रही,
हवा गगन मे घूम रही,
मेरे बाबा की,
मेरे बाबा की,
मेरे लाला की,
हवा गगन मे घूम रही,
मेरे बाबा की।।



हवा गगन में घूम रही,

मेरे बाबा की,
मेरे बाबा की,
मेरे लाला की,
हवा गगन मे घूम रही,
मेरे बाबा की।।

स्वर – नरेंद्र कौशिक।
भजन प्रेषक,
राकेश कुमार
9992976579


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

भाई मेंहदीपुर में आज्या तेरे संकट सारे कट ज्यांगे

भाई मेंहदीपुर में आज्या तेरे संकट सारे कट ज्यांगे

भाई मेंहदीपुर में आज्या, तेरे संकट सारे कट ज्यांगे।। वो बाल रूप बजरंगी, हटा देगा तेरी तंगी, तेरे दुखड़े सारे कट ज्यांगे, भाई मेंहदीपुर में आजया, तेरे संकट सारे कट…

लेऊं बालाजी का नाम चाहे कुनबा रूसो इब सारा

लेऊं बालाजी का नाम चाहे कुनबा रूसो इब सारा

लेऊं बालाजी का नाम हो नाम, चाहे कुनबा रूसो इब सारा, लेउँ बालाजी का नाम हो नाम, चाहे कुनबा रूसो इब सारा।। दुनिया में धक्के भोत खा लिए, पैसे घर…

बाबा सुनले मेरी पुकार मैं आया तेरे द्वारे लिरिक्स

बाबा सुनले मेरी पुकार मैं आया तेरे द्वारे लिरिक्स

बाबा सुनले मेरी पुकार, मैं आया तेरे द्वारे, मैं आया तेरे द्वारे, हो मैं आया तेरे द्वारे, हो बाबा सुनलें मेरी पुकार, मैं आया तेरे द्वारे।। हो मन्ने ढूंढा सारा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे