मेरे बाबा ज्योत पे आजा चाहे आज्या बाबा खड़ा खड़ा

मेरे बाबा ज्योत पे आजा,
चाहे आज्या बाबा खड़ा खड़ा,
चाहे आज्या बाबा खड़ा खड़ा।।



भक्तां ने ज्योत जगाई,

भक्तां ने ज्योत जगाई,
दर्शन की आस लगाई,
चाहे दर्शन देदे खड़ा खड़ा,
मेरे बाबा ज्योत पे आज्या,
चाहे आज्या बाबा खड़ा खड़ा।।



तेरे दर पे दुनिया आवे,

तेरे दर पे दुनिया आवे,
चरणां में शीश झुकावे,
तेरी भक्ती का रंग खुब चढ़ा,
मेरे बाबा ज्योत पे आज्या,
चाहे आज्या बाबा खड़ा खड़ा।।



यो संकट मन्नै सतावे,

यो संकट मन्नै सतावे,
मेरी कुछ ना पार बसावे,
यो संकट बैरी आण अड़ा,
मेरे बाबा ज्योत पे आज्या,
चाहे आज्या बाबा खड़ा खड़ा।।



‘रमेश नांगलिया’ आया,

‘रमेश नांगलिया’ आया,
इन्ने सच्चा ध्यान लगाया,
यो तेरे चरणां मे आण पड़ा,
मेरे बाबा ज्योत पे आज्या,
चाहे आज्या बाबा खड़ा खड़ा।।



मेरे बाबा ज्योत पे आजा,

चाहे आज्या बाबा खड़ा खड़ा,
चाहे आज्या बाबा खड़ा खड़ा।।

स्वर – नरेंद्र कौशिक।
भजन प्रेषक,
राकेश कुमार
9992976579


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कर्फ्यू लग जायेगा भीड़ लगी भारी खाटू में के करवावेगा

कर्फ्यू लग जायेगा भीड़ लगी भारी खाटू में के करवावेगा

कर्फ्यू लग जायेगा, भीड़ लगी भारी खाटू में, के करवावेगा, ओ सांवरे कर्फ्यू लग जाएगा।। तर्ज – मतलब की इस दुनिया से। बहुत दिनों ते बाबा, याद तेरी आवे थी,…

अरे मत ना बेच कसायां के तन्नै दुध पिलाया करती

अरे मत ना बेच कसायां के तन्नै दुध पिलाया करती

अरे मत ना बेच कसायां के, तन्नै दुध पिलाया करती, और तुं माँ कह क बोलया करता, मैं नाड़ हिलाया करती।। माँ कह हथ्थे में कटवावः, डुब गया तन्नै दया…

नित रटूं नाम बाबा आज्या काम नौकरी मिलज्या जै हनुमान

नित रटूं नाम बाबा आज्या काम नौकरी मिलज्या जै हनुमान

नित रटूं नाम बाबा, आज्या काम आज, दे दे ईसा वरदान, नौकरी मिलज्या जै हनुमान।। सब देवों में श्रेष्ठ देव तुं, जग में रूका तेरा स, के राजा महाराजा, सबको…

जिसने पुज लिए माँ बाप उनके कमी नहीं कयांए की

जिसने पुज लिए माँ बाप उनके कमी नहीं कयांए की

जिसने पुज लिए माँ बाप, उनके कमी नहीं कयांए की।। मात पिता की करल्यो हे सेवा, मिलः परम सुख आनंद मेवा, बढ़ज्या रूतबा अपने आप, उनके कमी नहीं कयांए की।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे