हरि का नाम सुमर सुखधाम,
जगत में जीवन दो दिन का।।
पाप कपट कर माया जोड़ी,
गर्व करे धन का,
सभी छोड़ कर चला मुसाफिर,
वास हुआ वन का,
हरी का नाम सुमिर सुखधाम,
जगत में जीवन दो दिन का।।
सुन्दर काया देख लुभाया,
लाड कर तन का,
छूटा स्वास बिखर गयी देहि,
ज्यों माला मनका,
हरी का नाम सुमिर सुखधाम,
जगत में जीवन दो दिन का।।
जोबन नारी लगे प्यारी प्यारी,
मौज करे मन का,
काल बलि का लगे तमाचा,
भूल जाये धन का,
हरी का नाम सुमिर सुखधाम,
जगत में जीवन दो दिन का।।
यह संसार स्वप्न की माया,
मेला पल छिन का,
‘ब्रह्मानन्द’ भजन कर बन्दे,
मात निरंजन का,
हरी का नाम सुमिर सुखधाम,
जगत में जीवन दो दिन का।।
हरि का नाम सुमर सुखधाम,
जगत में जीवन दो दिन का।।
Singer – Dhanabharti Ji
Upload – Shankar Solanki Rajput
9066337442