गुरु चरण कमल बलिहारी रे गुरुदेव भजन लिरिक्स

गुरु चरण कमल बलिहारी रे,
मेरे मन की दुविधा टारि रे,
गुरु चरण कमल बलिहारी रे।।



भव सागर में नीर अपारा,

डूब रहा नहीं मिले किनारा,
पल में लिया उबारी रे,
गुरु चरण कमल बलिहारि रे,
मेरे मन की दुविधा टारि रे,
गुरु चरण कमल बलिहारी रे।।



काम क्रोध मद लोभ लुटेरे,

जनम जनम के बैरी मेरे,
सबको दीन्हा मारी रे,
गुरु चरण कमल बलिहारि रे,
मेरे मन की दुविधा टारि रे,
गुरु चरण कमल बलिहारी रे।।



भेद भाव सब दूर कराया,

पूरण ब्रम्ह एक दर्शाया,
घट घट ज्योति निहारी रे,
गुरु चरण कमल बलिहारि रे,
मेरे मन की दुविधा टारि रे,
गुरु चरण कमल बलिहारी रे।।



जोग जुगत गुरुदेव बतलाई,

ब्रम्हानंद शांति मन आई,
मानुष देह सुधारी रे,
गुरु चरण कमल बलिहारि रे,
मेरे मन की दुविधा टारि रे,
गुरु चरण कमल बलिहारी रे।।



गुरु चरण कमल बलिहारी रे,

मेरे मन की दुविधा टारि रे,
गुरु चरण कमल बलिहारी रे।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे सतगुरु तेरा शुक्रिया तूने जीवन में सबकुछ दिया लिरिक्स

मेरे सतगुरु तेरा शुक्रिया तूने जीवन में सबकुछ दिया लिरिक्स

मेरे सतगुरु तेरा शुक्रिया, तूने जीवन में सबकुछ दिया, शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया, तूने जीवन में सबकुछ दिया।। तर्ज – मुरली वाले तेरा शुक्रिया। तूने भाग्य को मेरे सवारा, आयी मुश्किल…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “गुरु चरण कमल बलिहारी रे गुरुदेव भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे