हमारे साथ श्री महाकाल तो किस बात की चिंता लिरिक्स

हमारे साथ श्री महाकाल,

दोहा – कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ-खंड में,
शिव से बड़ा ना कोय।



हमारे साथ श्री महाकाल,

तो किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ,
तो किस बात की चिंता,
हमारे साथ श्री महांकाल,
तो किस बात की चिंता।।



लगाई है लगन शिव से,

नहीं फिर जग से मोह माया,
मेरे संग संग में रहती है,
मेरे महाकाल की छाया,
की बनती है वहां हर बात,
तो किस बात की चिंता,
हमारे साथ श्री महांकाल,
तो किस बात की चिंता।।



मेरे महाकाल के दर पे,

संवर जाती है तकदीरे,
प्रभु का नाम लेते ही,
बदल जाती है तासीरें,
मेरे महाकाल रखते है,
हर एक के काम की चिंता,
हमारे साथ श्री महांकाल,
तो किस बात की चिंता।।



लगा ले तू लगन शिव से,

के हो जा जग से बेगाना,
मुक्कदर अपना बनवा ले,
बन महाकाल दीवाना,
के हर लेंगे मेरे स्वामी,
तेरे हर काल की चिंता,
Bhajan Diary Lyrics,
हमारे साथ श्री महांकाल,
तो किस बात की चिंता।।



हमारे साथ श्री महांकाल,

तो किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ,
तो किस बात की चिंता,
हमारे साथ श्री महांकाल,
तो किस बात की चिंता।।

Singer – Shahnaaz Akhtar


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

म्हारा उज्जैन का महाराजा ने खम्मा रे खम्मा लिरिक्स

म्हारा उज्जैन का महाराजा ने खम्मा रे खम्मा लिरिक्स

म्हारा उज्जैन का महाराजा ने, खम्मा रे खम्मा, भक्तां लाडीला महाकाल जी ने, खम्मा रे खम्मा, खम्मा रे खम्मा घणी रे खम्मा, म्हारां उज्जैन का महाराजा ने, खम्मा रे खम्मा।।…

श्री शिवाय नमस्तुभयम 108 बार भजन लिरिक्स

श्री शिवाय नमस्तुभयम 108 बार भजन लिरिक्स

श्री शिवाय नमस्तुभयम 108 बार, इस महामंत्र को जपने से, मिट जाते है सारे गम, श्री शिवाय नमस्तुभयम, श्री शिवाय नमस्तुभयं, श्री शिवाय नमस्तुभयं, श्री शिवाय नमस्तुभयं, श्री शिवाय नमस्तुभयं,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे