मेरे तो आधार है भोलेनाथ के चरणारविन्द लिरिक्स

मेरे तो आधार है,
भोलेनाथ के चरणारविन्द,
भोले के चरणारविन्द,
बाबा के चरणारविन्द,
मेरे तो आधार हैं,
भोलेनाथ के चरणारविन्द।।



भोर भये गंगाजल लेकर,

बाबा तेरे मंदिर आऊं,
धुप दीप नैवैद्य चढ़ाकर,
भोले तेरा ही गुण गाऊं,
नैनो से निहारूं बाबा,
तेरे ही चरणारविन्द,
मेरे तो आधार हैं,
भोलेनाथ के चरणारविन्द।।



इन प्यासे नैनो को बाबा,

दर्शन दो काशी के वासी,
मन का मेल मिटाकर मुझको,
अपना लो भोले अविनाशी,
मंजिल मुझे दिखाए बाबा,
तेरे ही चरणारविन्द,
मेरे तो आधार हैं,
भोलेनाथ के चरणारविन्द।।



कावड़ियों का एक सहारा,

वैद्यनाथ सुखधाम तुम्हारा,
तन्मयता से चलते चलते,
बोल रहे बम बम का नारा,
विपदाओं से सदा उबारे,
तेरे ही चरणारविन्द,
मेरे तो आधार हैं,
भोलेनाथ के चरणारविन्द।।



भूतनाथ भोले भंडारी,

जग प्रतिपालक भव भयहारी,
तेरी कृपा से भवसागर में,
चलती है ये नाव हमारी,
सभी दुखो से पार लगाते,
तेरे ही चरणारविन्द,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरे तो आधार हैं,
भोलेनाथ के चरणारविन्द।।



मेरे तो आधार है,

भोलेनाथ के चरणारविन्द,
भोले के चरणारविन्द,
बाबा के चरणारविन्द,
मेरे तो आधार हैं,
भोलेनाथ के चरणारविन्द।।

Singer – Satyanarayan Tiwadi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

शिव शंकर तुम कैलाशपति है शीश पे गंग विराज रही भजन लिरिक्स

शिव शंकर तुम कैलाशपति है शीश पे गंग विराज रही भजन लिरिक्स

शिव शंकर तुम कैलाशपति, है शीश पे गंग विराज रही, शिव शंकर तुम कैलाश-पति, है शीश पे गंग विराज रही।। तर्ज – दिल लूटने वाले जादूगर। माथे पर चंद्र का…

बोलो भाई ओम नमः शिवाय भजन लिरिक्स

बोलो भाई ओम नमः शिवाय भजन लिरिक्स

बोलो भाई ओम नमः शिवाय, भोले बाबा गजब निराला, अंग भभूति रमाय, लाठी खा कर भोले बाबा, बैजनाथ कहलाय, बोलों भाइ ओम नमः शिवाय।। भोले बाबा गजब निराला, गले साँप…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे