गले लगाकर आंसू पोछे,
बाबा इन हाथों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा,
रो रो कर मैं हार गया था,
रो रो कर मैं हार गया था,
तब थामा इन हाथों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा।bd।
छलकते आंसू थे,
बड़े बेकाबू थे,
बहे जाते थे,
ऐसे में तेरा दरश कराने,
वाली उन यादों को,
कैसे किसने राह दिखाई,
आज भी उन बातों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा।bd।
तेरी ही माया है,
गले जो लगाया है,
दयालु है तू,
तबसे अब तक होती आई,
उन मुलाकातों को,
खुशियों से झिलमिल करती ये,
प्यारी रातों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा।bd।
मिली जो शोहरत है,
मेरी ये दौलत है,
निभाई है तूने,
‘लहरी’ झूम के बरसाई जो,
अमृत बरसातों को,
पालनहारे पावन तेरे,
इन रिश्ते नातों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा।bd।
गले लगाकर आंसू पोछे,
बाबा इन हाथों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा,
रो रो कर मैं हार गया था,
रो रो कर मैं हार गया था,
तब थामा इन हाथों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा।bd।
Singer – Uma Lahari