एक भरोसा तेरा एक सहारा तेरा जाऊं अब मैं कहाँ भजन लिरिक्स

एक भरोसा तेरा एक सहारा तेरा,
जाऊं अब मैं कहाँ सांवरे तू बता,
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।



ज़िन्दगी के सफर में तू साथी बना,

अब मेरी नैया का तू ही माझी बना,
तेरी रहमत सदा यूँ ही पाता रहूँ,
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।



हर घड़ी श्याम तुम याद आते मुझे,

दिल कभी हो दुखी पास पाऊं तुझे,
मेरे हर सांस पर बस तेरा नाम हो,
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।



हर जन्म में प्रभु तेरा साथ मिले,

‘संजीव’ के भाव पे तेरा ध्यान रहे,
मैं सुनाता रहूं आप सुनते रहो,
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।



एक भरोसा तेरा एक सहारा तेरा,

जाऊं अब मैं कहाँ सांवरे तू बता,
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।

Singer – Sanjeev Sharma


पिछला लेखयहाँ प्यार की बाते होती है नफरत को मिटाया जाता है लिरिक्स
अगला लेखतेरी मोहिनी मूरत को जबसे देखा है सांवरे भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें