एक बार निहार लो राधे भजन लिरिक्स

एक बार निहार लो राधे भजन लिरिक्स
राधा-मीराबाई भजन

एक बार निहार लो राधे,
द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।bd।
ek bar nihar lo radhe lyrics
देखे – कर दो कृपा की एक नज़र।



अब तो कृपा कर दीजो लाड़ली,

अब तो कृपा कर दीजो लाड़ली,
मोहे अपनों कर लीजो लाड़ली,
एक बार निहार लो राधें,
द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।bd।



तुम्हरी कृपा बिन जीवन माहि,

तुम्हरी कृपा बिन जीवन माहि,
छाया अंधकार है मेरी श्री राधे,
एक बार निहार लो राधें,
द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।bd।



जो तुम ना सुनोगी तो कौन सुनेगो,

जो तुम ना सुनोगी तो कौन सुनेगो,
मेरी ही ये आस श्री राधे,
एक बार निहार लो राधें,
द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।bd।



अपने चरणन की धूलि दीजे,

अपने चरणन की धूलि दीजे,
चरणन माहि मोहे रख लीजे,
Bhajan Diary Lyrics,
एक बार निहार लो राधें,
द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।bd।



एक बार निहार लो राधे,

द्वार पड़े हम कबसे तिहारे।bd।

Singer – Devi Neha Saraswat


https://youtu.be/HosTsoF26hw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे