दीवाना मुझको बनाये रे ओ श्याम तेरी मुरलिया लिरिक्स

दीवाना मुझको बनाये रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया,
रातों की निंदिया चुराए रे,
रातों की निंदिया चुराए रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया,
दीवाना मुझको बनाए रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया।।



मोसे से भली है मेरी,

बैरन मुरलिया,
हर घडी ये मुख पे सुहाए रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया,
दीवाना मुझको बनाए रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया।।



दही बेचन जब,

निकलूं घर से,
मोरी सगरी सुध बिसराए रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया,
दीवाना मुझको बनाए रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया।।



यमुना किनारे जाऊं,

पनिया भरन को,
मोहे ऐसो नाच नचाए रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया,
दीवाना मुझको बनाए रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया।।



जित देखूं उत,

तू ही तू है,
मोहे रंग में रंगति जाए रे,
Bhajan Diary Lyrics,
ओ श्याम तेरी मुरलिया,
दीवाना मुझको बनाए रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया।।



दीवाना मुझको बनाये रे,

ओ श्याम तेरी मुरलिया,
रातों की निंदिया चुराए रे,
रातों की निंदिया चुराए रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया,
दीवाना मुझको बनाए रे,
ओ श्याम तेरी मुरलिया।।

Singer – Bhagwat Kishore


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो भजन लिरिक्स

नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो भजन लिरिक्स

नज़रे मिला के मुझसे, ऐ श्याम मुस्कुरा दो, गलती अगर हुई तो, दिल से उसे भुला दो, नज़रे मिला के मुझसे।। तर्ज – मैं कहीं कवी ना बन जाऊं। किस…

मिली बड़े नसीबो से मेरे बाबा की सेवा लिरिक्स

मिली बड़े नसीबो से मेरे बाबा की सेवा लिरिक्स

ये दुनिया अनोखी है, मुखड़ा पहने चेहरा, मिली बड़े नसीबो से, मेरे बाबा की सेवा।। जग में जहां देखा, मेने ठोकर ही खाई, अंधा था बाबा मैं, लठिया ना मैने…

दया थोड़ी सी कर दो ना मेरे दामन को भर दो ना लिरिक्स

दया थोड़ी सी कर दो ना मेरे दामन को भर दो ना लिरिक्स

दया थोड़ी सी कर दो ना, मेरे दामन को भर दो ना, लाल मैं भी तुम्हारा हूँ, तो फिर क्यों बेसहारा हूँ, ओ श्याम मेरे श्याम, ओ श्याम मेरे श्याम।।…

करुणानिधि नाम तेरा करुणा बरसा जाओ भजन लिरिक्स

करुणानिधि नाम तेरा करुणा बरसा जाओ भजन लिरिक्स

करुणानिधि नाम तेरा, करुणा बरसा जाओ, मुझे तेरी जरूरत है, मुझे तेरी जरूरत है, फुर्सत है तो आ जाओ, करुणा निधि नाम तेरा, करुणा बरसा जाओ।। तर्ज – राधे तेरे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे