देखे बिना तुझे सांवरे,
मेरा दिल ना लगेगा,
दिल ना लगेगा मेरा,
मन ना लगेगा,
देखे बिना तुझे साँवरे,
मेरा दिल ना लगेगा।bd।
गंगा से लाऊँ झारी,
जमुना से लाऊँ,
गंगा से लाऊँ झारी,
जमुना से लाऊँ,
तुझको नहलाए बिना साँवरे,
मेरा दिल ना लगेगा,
देखे बिना तुझे साँवरे,
मेरा दिल ना लगेगा।bd।
शाला दुशाला धोती,
पगड़ी पहनाऊं,
शाला दुशाला धोती,
पगड़ी पहनाऊं,
तुझे सजाये बिना साँवरे,
मेरा दिल ना लगेगा,
देखे बिना तुझे साँवरे,
मेरा दिल ना लगेगा।bd।
मिश्री मेवा का तुझे,
भोग लगाऊं,
मिश्री मेवा का तुझे,
भोग लगाऊं,
तुझको खिलाए बिना साँवरे,
मेरा दिल ना लगेगा,
देखे बिना तुझे साँवरे,
मेरा दिल ना लगेगा।bd।
‘लहरी’ लगन जाने,
कितने जनम की,
‘लहरी’ लगन जाने,
कितने जनम की,
तुझको रिझाए बिना साँवरे,
मेरा दिल ना लगेगा,
देखे बिना तुझे साँवरे,
मेरा दिल ना लगेगा।bd।
देखे बिना तुझे सांवरे,
मेरा दिल ना लगेगा,
दिल ना लगेगा मेरा,
मन ना लगेगा,
देखे बिना तुझे साँवरे,
मेरा दिल ना लगेगा।bd।
Singer – Uma Lahari