आओ आओ मेरे श्याम सरकार तेरे सिवा कोई ना मेरा लिरिक्स

आओ आओ मेरे श्याम सरकार,
तेरे सिवा कोई ना मेरा,
मन्ने देख लिया संसार,
सच्चा तू सहारा है मेरा,
आओ आओ मेरें श्याम सरकार,
तेरे सिवा कोई ना मेरा।।



तेरी महिमा का सारी,

दुनिया में शोर है,
दुनिया में शोर है,
इसलिए मैंने सौंपी,
तेरे हाथों डोर है,
तेरे हाथों डोर है,
काहे करते हो सोच विचार,
तेरे सिवा कोई ना मेरा,
आओ आओ मेरें श्याम सरकार,
तेरे सिवा कोई ना मेरा।।



मारो चाहे तारो बाबा,

ये तो तेरा काम है,
ये तो तेरा काम है,
हारे का दे साथ सदा,
दीनबंधु नाम है,
दीनबंधु नाम है,
मेरी बिगड़ी प्रभु सुधार,
तेरे सिवा कोई ना मेरा,
आओ आओ मेरें श्याम सरकार,
तेरे सिवा कोई ना मेरा।।



प्रेम का पुजारी तू है,

हमें थोड़ा प्यार दे,
हमें थोड़ा प्यार दे,
जैसा भी हूँ तेरा मेरा,
जीवन संवार दे,
जीवन संवार दे,
अब जाऊं मैं किसके द्वार,
तेरे सिवा कोई ना मेरा,
आओ आओ मेरें श्याम सरकार,
तेरे सिवा कोई ना मेरा।।



यही तमन्ना मेरी,

द्वार तेरे आऊं मैं,
द्वार तेरे आऊं मैं,
श्याम सुन्दर नित प्रति,
गुण तेरे गाऊं मैं,
गुण तेरे गाऊं मैं,
करो स्वप्न मेरा साकार,
तेरे सिवा कोई ना मेरा,
Bhajan Diary Lyrics,
आओ आओ मेरें श्याम सरकार,
तेरे सिवा कोई ना मेरा।।



आओ आओ मेरे श्याम सरकार,

तेरे सिवा कोई ना मेरा,
मन्ने देख लिया संसार,
सच्चा तू सहारा है मेरा,
आओ आओ मेरें श्याम सरकार,
तेरे सिवा कोई ना मेरा।।

Singer – Sunita Yadav


पिछला लेखगजानंद आंगन आया जी भजन लिरिक्स
अगला लेखकलयुग में देव निराले बाबा ये खाटू वाले लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें