छठ पर्व पे अरग जो भक्त चढ़ा दे भाग्य जग जाएगा लिरिक्स

छठ पर्व पे अरग जो भक्त चढ़ा दे,
भाग्य जग जाएगा,
कोई भाव से छठी मैया को मनाले,
भाग्य जग जाएगा,
भाग्य जग जाएगा।।

तर्ज – इस प्यार से मेरी।



निर्जला रहकर खरना मना ले,

नारियल ठेकुआ से डाला सजा दे,
शुद्ध तन मन से तू शीश को झुकाले,
भाग्य जग जाएगा,
भाग्य जग जाएगा,
छठ पर्व पे अर्ग जो भक्त चढ़ा दे,
भाग्य जग जाएगा।।



सांझ सवेरे घाट पे जाके,

पावन जल में तू डुबकी लगा के,
हाथ जोड़े सूर्य देव को मनाले,
भाग्य जग जाएगा,
भाग्य जग जाएगा,
छठ पर्व पे अर्ग जो भक्त चढ़ा दे,
भाग्य जग जाएगा।।



छठ पर्व पे अरग जो भक्त चढ़ा दे,

भाग्य जग जाएगा,
कोई भाव से छठी मैया को मनाले,
भाग्य जग जाएगा,
भाग्य जग जाएगा।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है भजन लिरिक्स

खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है भजन लिरिक्स

जाने वाले एक संदेशा, सांवरे से कह देना, खाटू आने को एक प्रेमी, आपका तरसता है, याद में तुम्हारी बाबा, रोता और बिलखता है, खाटू आनें को एक प्रेमी, आपका…

आणो तो श्याम थाणे पड़सी कद आवोला या बोलो लिरिक्स

आणो तो श्याम थाणे पड़सी कद आवोला या बोलो लिरिक्स

आणो तो श्याम थाणे, पड़सी पड़सी, कद आवोला या बोलो, दर्शन तो श्याम देणो, पड़सी पड़सी, कद देवोला या बोलो।। तर्ज – रिमझिम के गीत। थारी याद में विश्वास में,…

गजानंद स्वामी कर दो करम फ़िल्मी तर्ज गणेश जी भजन

गजानंद स्वामी कर दो करम फ़िल्मी तर्ज गणेश जी भजन

गजानंद स्वामी कर दो करम, श्लोक – गजाननं भूतगणादि सेवितं, कपित्थजम्बूफलसार भक्षितम्, उमासुतं शोकविनाशकारणं, नमामि विघ्नेश्वर पादपङ्कजम्।। नमस्कार करते है चरणों में हम, गजानंद स्वामी कर दो करम, गजानन्द स्वामी…

शायद मेरे बाबा को खयाल मेरा आया है भजन लिरिक्स

शायद मेरे बाबा को खयाल मेरा आया है भजन लिरिक्स

शायद मेरे बाबा को खयाल, मेरा आया है, इसीलिए मिलने को मुझे, खाटु में बुलाया है, मेरी हिचकी में बाबा का, नाम समाया है, इसीलिए मिलने को मुझे, खाटु में…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे