चलेगी नैया तेरी बिन पतवार बाबोसा भजन लिरिक्स

चलेगी नैया तेरी बिन पतवार,
के करले बाबोसा पे तू ये एतबार,
के करते है वो भक्तो की नैया पार,
बाबोसा उनका नाम है।।

तर्ज – किसी की मुस्कराहटों पे।



श्री बाबोसा के जो भी करीब है,

जग में यारो वो ही खुशनसीब है,
बाबोसा की तू दिलसे करले बंदगी,
हो जायेगी सफल ये तेरी जिन्दगी,
के जोडले तू इनसे अपने दिल के तार,
बाबोसा उनका नाम है।।



कर न कोई चिंता तू ना कर फिकर,

बाबोसा की तुझपे है बड़ी महर,
तू भी मांगेगा जो भी मिल ही जायेगा,
तेरे हर काम वो ही बनायेगा,
कभी न होने देगा वो तेरी हार,
बाबोसा उनका नाम है।।



रिश्ता तू बनाले इनसे एक बार,

प्यार ये करेगे तुझसे बेसुमार,
इनके साथ रह हर जन्म ये निभायेगे,
के छोड़ तुझको ये कभी न जायेगे,
देव ‘दिलबर’ के जो है आधार,
बाबोसा उनका नाम है।।



चलेगी नैया तेरी बिन पतवार,

के करले बाबोसा पे तू ये एतबार,
के करते है वो भक्तो की नैया पार,
बाबोसा उनका नाम है।।

लेखक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बाबोसा का द्वार जहाँ वहाँ मेरा आशियाना भजन लिरिक्स

बाबोसा का द्वार जहाँ वहाँ मेरा आशियाना भजन लिरिक्स

बाबोसा का द्वार जहाँ, वहाँ मेरा आशियाना, मुझे दरबार मिला, करूँ तेरा शुकराना, बाबोसा का द्वार जहां।। तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ। सब जानते है क्या था, मेरी जिंदगी…

अरे रे तेरे खेल निराले बाबोसा चुरू वाले लिरिक्स

अरे रे तेरे खेल निराले बाबोसा चुरू वाले लिरिक्स

अरे रे तेरे खेल निराले, बाबोसा चुरू वाले, कलयुग में बाबा मशहूर तू, सच्चा है तू सच्चा तेरा दरबार, दिन दुखियों का तू ही दातार, अजब अनोखे है तेरे चमत्कार,…

आई कीर्तन की या रात थाने आणो पड़सी बाबोसा लिरिक्स

आई कीर्तन की या रात थाने आणो पड़सी बाबोसा लिरिक्स

आई कीर्तन की या रात, थाने आणो पड़सी, बाबोसा आणो पड़सी, थारे भक्ता ने दर्श, दिखाणो पडसी बाबोसा, भक्ता ने दर्श, दिखाणो पडसी।। तर्ज – मीठे रस से भरयोडी। घ्रर…

धरती अम्बर झूम रहे है श्री बाबोसा पधारे लिरिक्स

धरती अम्बर झूम रहे है श्री बाबोसा पधारे लिरिक्स

धरती अम्बर झूम रहे है, श्री बाबोसा पधारे, चाँद सितारे नजर उतारे, पवन है डगर बुहारे, शुभ दिन है ये स्वर्णिम अवसर, बाबोसा घर आये, पुण्योदय से आज हमने, दर्शन…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे