बाबोसा भगवान का ये दरबार है लिरिक्स

बाबोसा भगवान का,
ये दरबार है,
हो बाबा तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।।



चाहे डुबो दे चाहे तिरादे,

मेरे जीवन की नैय्या,
तेरे हाथ मेरी पतवार,
बाबोसा ही खिवैया,
मेरी कस्ती पड़ी,
बीच मझधार है,
हो बाबा तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।।



तेरी कृपा मिल जाये हमको,

करदो ऐसी महर,
फिर ना कोई चिंता हमको,
ना ही कोई फिकर,
इतना सा कर दो,
हमपे उपकार है,
हो बाबा तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।।



भक्त तुम्हारे द्वार खड़े है,

करदो वारे न्यारे,
माँ छगनी के नंदन हरपल,
हमतो तुम्हे पुकारे,
‘दिलबर’ की छोटी,
सी दरकार है,
हो बाबा तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।।



बाबोसा भगवान का,

ये दरबार है,
हो बाबा तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।।

गायिका – ललिता मुखर्जी मुम्बई।
लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आजा री प्यारी निंदिया आजा तू बाबोसा भजन

आजा री प्यारी निंदिया आजा तू बाबोसा भजन

आजा री प्यारी निंदिया, आजा तू, नैनो में आके समा जा तू, श्री बाबोसा का, सपना में देखूं।। जल्दी आजा निंदिया रानी, सपना मेरा साकार हो, छगनी के नंदन श्री…

पुकारो दिल से वो दौड़े आयेंगे बाबोसा भजन लिरिक्स

पुकारो दिल से वो दौड़े आयेंगे बाबोसा भजन लिरिक्स

जय बाबोसा जय बाबोसा, जय बाबोसा जय बाबोसा, पुकारो दिल से, वो दौड़े आयेंगे, ये एतबार है हमें, जय बाबोसा जय बाबोसा, जय बाबोसा जय बाबोसा।। तर्ज – ओ साहिबा…

जहाँ बाबोसा का बसेरा वो चुरूधाम भजन लिरिक्स

जहाँ बाबोसा का बसेरा वो चुरूधाम

जहाँ बाबोसा का बसेरा, वहाँ सुखों का होता सवेरा, इनकी शरण में आते ही, मिट जाता गम का अंधेरा, जो खोया है वो पायेगा, जिन्दगी में तू द्वार तो आ,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे