तू ही श्रद्धा तू ही भक्ति तू आराधना मेरी बाबोसा भजन

तू ही श्रद्धा तू ही भक्ति,
तू आराधना मेरी,
ध्यान लगाऊँ श्री बाबोसा,
करूँ मैं साधना तेरी,
तु ही श्रद्धा तु ही भक्ति,
तु आराधना मेरी।।



तू ही साँसो में बाबोसा,

तू मेरी धड़कन में,
तू ही पलको पे है मेरी,
मन के दर्पण में,
पूजन ध्यान धरु मैं तेरा,
उतारूँ तेरी आरती,
तु ही श्रद्धा तु ही भक्ति,
तु आराधना मेरी।।



धरती और अम्बर में तू ही,

तू ही इन फिजाओ में,
तू ही भक्ति के भावो में,
ओर रहता है तू दुवाओ में,
हर तरफ बाबोसा तू,
करूँ स्पर्शना तेरी,
तु ही श्रद्धा तु ही भक्ति,
तु आराधना मेरी।।



दुनिया से हारा हूँ,

टूटा एक सितारा हूँ,
अपना लो बाबोसा,
जैसा हूँ तुम्हारा हूँ,
भक्ति तेरी करूँ सदा,
‘दिलबर’ ये प्रार्थना मेरी,
तु ही श्रद्धा तु ही भक्ति,
तु आराधना मेरी।।



तू ही श्रद्धा तू ही भक्ति,

तू आराधना मेरी,
ध्यान लगाऊँ श्री बाबोसा,
करूँ मैं साधना तेरी,
तु ही श्रद्धा तु ही भक्ति,
तु आराधना मेरी।।

गायिका – मीनाक्षी भूतेडिया मुम्बई।
लेखक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मिगसर की पाँचम है आई सजेगा फिर दरबार बाबोसा भजन

मिगसर की पाँचम है आई सजेगा फिर दरबार बाबोसा भजन

मिगसर की पाँचम है आई, सजेगा फिर दरबार, बाबोसा के होंगे दर्शन, ऑन लाइन इस बार, हो भक्तो भूल न जाना, चुरू धाम घर को बनाना, मिगसर की पाँचम हैं…

मिग्सर का मेला आया है भक्तो को बुलाया है लिरिक्स

मिग्सर का मेला आया है भक्तो को बुलाया है लिरिक्स

मिग्सर का मेला आया है, भक्तो को बुलाया है, हो दिल्ली रोहिणी में बाबोसा ने, ये दरबार लगाया है, मिग्सर का मेला आया हैं, भक्तो को बुलाया है।। तर्ज –…

आयो फागणियो आपा होली खेला बाबोसा रे संग लिरिक्स

आयो फागणियो आपा होली खेला बाबोसा रे संग लिरिक्स

आयो फागणियो, आपा होली खेला, बाबोसा रे संग, आयो फ़ागणियों, नो मण लाल गुलाल मंगाओ, नो मण लाल गुलाल मंगाओ, घोलो केशरिया रंग, आयो फ़ागणियों।। तर्ज – धमाल। रंग रंगीले…

जिस घर में बाबोसा की दिव्य ज्योती जलती है लिरिक्स

जिस घर में बाबोसा की दिव्य ज्योती जलती है लिरिक्स

उस घर के हर दरवाजे पर, खुशियाँ पहरा देती है, जिस घर में बाबोसा की, दिव्य ज्योती जलती है।। उस घर की चौखट पर, जय बाबोसा लिखा होगा, कही पे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे