छेल छबीला खाटू रंगीला,
हर मौसम है नीला
ऐसा श्याम है मेरा,
हो ऐसा श्याम है मेरा,
करता जो नीले की सवारी,
तीन बाण है धारी,
ऐसा श्याम है मेरा,
हो ऐसा श्याम है मेरा।bd।
तर्ज – धरती सुनहरी अम्बर नीला।
रिंगस से जो भी खाटू,
है पैदल पैदल जाते,
वो रंग बिरंगी माला,
बाबा को जाके चढ़ाते,
मांगने से यहां कुछ नहीं मिलता,
मांगने से यहां कुछ नहीं मिलता,
बिन मांगे सब पाता,
ये तो प्रेम है तेरा,
हो ये तो प्रेम है तेरा,
ऐसा श्याम है मेरा,
हो ऐसा श्याम है मेरा।bd।
खाटू की उन गलियों में,
लगते रहते है मेले,
मेले में नाचे गाए,
मेरे श्याम जगत के चेले,
इत्र की शीशी जो भी चढ़ाता,
इत्र की शीशी जो भी चढ़ाता,
श्याम की किरपा पाता,
ये तो प्रेम है तेरा,
हो ये तो प्रेम है तेरा,
ऐसा श्याम है मेरा,
हो ऐसा श्याम है मेरा।bd।
जिसने भी ज्योत है दिल से,
बाबा की घर में जलाई,
जितनी भी आई थी मुश्किल,
बाबा ने सबको मिटाई,
श्याम धनी तो सबको देता,
श्याम धनी तो सबको देता,
मोरछड़ी का झाड़ा,
ये तो प्रेम है तेरा,
हो ये तो प्रेम है तेरा,
ऐसा श्याम है मेरा,
हो ऐसा श्याम है मेरा।bd।
छेल छबीला खाटू रंगीला,
हर मौसम है नीला
ऐसा श्याम है मेरा,
हो ऐसा श्याम है मेरा,
करता जो नीले की सवारी,
तीन बाण है धारी,
ऐसा श्याम है मेरा,
हो ऐसा श्याम है मेरा।bd।
Singer – Ravindra Singh Maan Bhajji
Lyrics – Kamlesh Sharma