खिलौना माटी का तूने अजब रचा भगवान भजन लिरिक्स
तूने अजब रचा भगवान,
खिलौना माटी का,
माटी का रे माटी का,
माटी का रे माटी का,
तुने अजब रचा भगवान,
खिलौना माटी का।।
कान दिए हरि भजन सुनन को,
कान दिए हरि भजन सुनन को,
तू मुख से कर गुणगान,
खिलोना माटी...
कभी राम बन के कभी श्याम बन के चले आना भजन लिरिक्स
कभी राम बन के, कभी श्याम बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना।
तुम राम रूप में आना,
सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभु जी चले आना॥
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके, मुरली...
नही चाहिये दील दुखाना किसी का हिंदी भजन लिरिक्स
नही चाहिये दील दुखाना किसी का,
सदा ना रहा है सदा ना रहेगा,
सदा ना रहा है सदा ना रहेगा,
जमाना किसी का,
नही चाहिये दील दुखाना किसी का।।
आयेगा बुलावा तो जाना पड़ेगा,
सर तुझ को आखिर झुकाना पड़ेगा,
वहाँ...
मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे हिंदी लिरिक्स
मैली चादर ओढ़ के कैसे,
द्वार तुम्हारे आऊँ,
हे पावन परमेश्वर मेरे,
मन ही मन शरमाऊँ,
मैली चादर ओढ़ के कैसे।।
तूने मुझको जग में भेजा,
निर्मल देकर काया,
आकर के संसार में मैंने,
इसको दाग लगाया,
जनम जनम की मैली चादर,
कैसे दाग...
कुछ पल की ज़िन्दगानी इक रोज़ सबको जाना भजन लिरिक्स
कुछ पल की ज़िन्दगानी,
इक रोज़ सबको जाना,
बरसों की तु क्यू सोचे,
पल का नही ठिकाना॥
तर्ज-मुझे इश्क है तुझी से,
कुछ पल की ज़िन्दगानी,
इक रोज़ सबको जाना,
बरसों की तु क्यू सोचे,
पल का नही ठिकाना॥
मल मल के...
प्रेम की गंगा बहाते चलो हिंदी लिरिक्स
प्रेम की गंगा बहाते चलो,
ज्योत से ज्योत जगाते चलो,
प्रेम की गंगा बहाते चलो,
राह में आये जो दीन दुखी,
सब को गले से लगाते चलो।।
कौन है ऊँचा, कौन है नीचा,
सब में वो ही समाया,
भेदभाव के झूठे...
हमको मन की शक्ति देना हिंदी लिरिक्स
हमको मन की शक्ति देना,
मन विजय करे ।
दूसरो की जय से पहले,
खुद को जय करे ।
भेद भाव अपने दिल से साफ़ कर सके,
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सके ।
झूठ से बचे रहे,सच...
तोरा मन दर्पण कहलाए हिंदी भजन लिरिक्स
तोरा मन दर्पण कहलाए,
भले, बुरे, सारे कर्मों को,
देखे और दिखाए।।
मन ही देवता,
मन ही ईश्वर,
मन से बड़ा ना कोई,
मन उजियारा,
जब जब फैले,
जग उजियारा होए,
इस उजले दर्पन पर प्राणी,
धूल ना ज़मने पाए,
तोरा मन दर्पण कहलाये,
भले, बुरे,...
एक हरि को छोड़ किसी की चलती नही है मनमानी भजन लिरिक्स
एक हरि को छोड़ किसी की,
चलती नहीं है मनमानी,
चलती नही है मनमानी॥
लंकापति रावण योद्धा ने,
सीता जी का हरण किया,
इक लख पूत सवालख नाती,
खोकर कुल का नाश किया,
धान भरी वो सोने की लंका,
हो...
जाएगा जब यहाँ से कुछ भी ना पास होगा भजन लिरिक्स
जाएगा जब यहाँ से,
कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।
काँधे पे धर ले जाए,
परिवार वाले तेरे,
यमदूत ले पकड़ कर,
डालेंगे घेरे तेरे,
पीटेगा छाती अपनी,
पीटेगा छाती अपनी,...