बुहा खोल के माये जरा तक ते ले नरेंद्र चंचल भजन लिरिक्स

बुहा खोल के माये,
जरा तक ते ले,
तेरे मंदिरा दे वेडे दाती,
कौन आया है,
मान बच्चिया दा अज मायें,
रख ते ले,
तेथो मंगियां मुरादा पान,
कौन आया है।।



खाके ठोकरा जहान दिया,

दुःख सह के,
जामा तन दा भवानी,
लीरो लीर हो गया,
हाल कोई नइयो पुछदा,
निमानिया दा,
तेरे नाम दा दीवाना माँ,
फकीर हो गया,
आके गुफा विचो बाहर हाल,
तक ते ले,
तेनू दुखड़े सुनान दाती,
कौन आया है,
बुहा खोल के मायें,
जरा तक ते ले,
तेरे मंदिरा दे वेडे दाती,
कौन आया है।।



जिथे आसरा मिले माँ,

गम दे मारेया नू,
थक हार के सवाली,
उस दर जांवदा,
हो चोगा पँछिया नू,
जा के जिस थां मिलदा,
बुहे मुड़के उसे दे पंछी,
फेरा पाँवदा,
कोल आके भवानी गल,
सुन ते लै,
गेड़ा रोज दा मुकान,
अज कौन आया है,
बुहा खोल के मायें,
जरा तक ते ले,
तेरे मंदिरा दे वेडे दाती,
कौन आया है।।



तू जे दातिए झोलिया,

कदे ना भरदी,
कोई बनके सवाली,
ना खैर मंगदा,
हो तेरी रहमता दा,
चर्चा जे होंवदा ना,
ना जमाना माँ मुरादा,
अट्ठे पहर मंगदा,
दर डिगिया दी बांह हुन,
फड़ वी लै,
दीपक दर ते जगान,
मायें कौन आया है,
बुहा खोल के मायें,
जरा तक ते ले,
तेरे मंदिरा दे वेडे दाती,
कौन आया है।।



बुहा खोल के माये,

जरा तक ते ले,
तेरे मंदिरा दे वेडे दाती,
कौन आया है,
मान बच्चिया दा अज मायें,
रख ते ले,
तेथो मंगियां मुरादा पान,
कौन आया है।।

Singer – Narendra Chanchal Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सावन की बरसे बदरिया माँ की भीगी चुनरिया भजन लिरिक्स

सावन की बरसे बदरिया माँ की भीगी चुनरिया भजन लिरिक्स

सावन की बरसे बदरिया, माँ की भीगी चुनरिया, भीगी चुनरिया माँ की, भीगी चुनरिया, सावन की बरसें बदरिया, माँ की भीगी चुनरिया।। लाल चोला मैया का चम चम चमके, माथे…

बेटी की शादी में माँ अम्बे को बुलाना है भजन लिरिक्स

बेटी की शादी में माँ अम्बे को बुलाना है भजन लिरिक्स

बेटी की शादी में, माँ अम्बे को बुलाना है, हाथ जोड़ दर पे खड़ा, माँ अम्बे तुम्हे आना है, बेटी की शादि में, माँ अम्बे को बुलाना है।। तर्ज –…

विंध्याचल की विंध्यवासिनी नमन करो स्वीकार माँ लिरिक्स

विंध्याचल की विंध्यवासिनी नमन करो स्वीकार माँ लिरिक्स

विंध्याचल की विंध्यवासिनी, नमन करो स्वीकार माँ, मेरो नमन करो स्वीकार माँ।। धुप नारियल फूल चढाने, धुप नारियल फूल चढाने, लाए तेरे दरबार माँ, मैया लाए तेरे दरबार माँ, विन्ध्याचल…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे