भरोसा महाकाल का भजन लिरिक्स

भरोसा महाकाल का भजन लिरिक्स
शिवजी भजन

भरोसा महाकाल का,

आजकल जिक्र करता नहीं,
मैं किसी से मेरे हाल का,
क्योंकि अब मन में रखने लगा,
मैं भरोसा महाकाल का।।



हार कर बैठ जाता हूं मैं,

सामने अपने महाकाल के,
हे तरीका निराला बड़ा,
उनका भगतो की देखभाल का,
आजकल जिक्र करता नहीं,
मैं किसी से मेरे हाल का।।



साथ चलते हैं महाकाल जब,

जिंदगी ही बदल जाती है,
हाथ सर पर जो इनका रहे,
काम क्या फिर किसी ढाल का,
आजकल जिक्र करता नहीं,
मैं किसी से मेरे हाल का।।



उनकी रहमत का क्या पूछिए,

बिगड़ी किस्मत बदल जाती है,
काट देते हैं फंदा ही वो,
सारे दुख और जंजाल का,
आजकल जिक्र करता नहीं,
मैं किसी से मेरे हाल का।।



भरोसा महाकाल का,

आजकल जिक्र करता नहीं,
मैं किसी से मेरे हाल का,
क्योंकि अब मन में रखने लगा,
मैं भरोसा महाकाल का।।

Singer – Vijay Raj Damor
Upload By – Mukesh Vasunia
9098652555


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे