भक्तो की आई है बारात बाला को मनाओ जी भजन लिरिक्स

भक्तो की आई है बारात,
श्लोक – भक्तो की बारात निराली,

बैंड नही शहनाई,
बालाजी को चले मनाने,
तो भजनों की झड़ी लगाई।



भक्तो की आई है बारात,

की बाला को मनाओ जी,
बाला को मनाओ जी,
बाला को मनाओ जी,
भक्तो की आई हैं बारात,
की बाला को मनाओ जी।।



केसर लाना चंदन लाना,

और केसरिया बागा लाना,
आज फूलों का रखो ना हिसाब,
की बाला को मनाओ जी,
भक्तो की आई हैं बारात,
की बाला को मनाओ जी।।



आज तलक तो इनकी मानी,

आज करेंगे हम मनमानी,
आज इनकी ना सुणो कोई बात,
की बाला को मनाओ जी,
भक्तो की आई हैं बारात,
की बाला को मनाओ जी।।



माया मांगने हम नही आए,

दर्शन की इछा ले आए,
आज लाए है प्रेम की सौगात,
की बाला को मनाओ जी,
भक्तो की आई हैं बारात,
की बाला को मनाओ जी।।



भक्तो की आई है बारात,

की बाला को मनाओ जी,
बाला को मनाओ जी,
बाला को मनाओ जी,
भक्तो की आई हैं बारात,
नाचेंगे हम सारी रात,
की बाला को मनाओ जी।।

Singer : Rajkumar Swami


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बजरंग पलके उठाओ द्वार पे भक्त आये है भजन लिरिक्स

बजरंग पलके उठाओ द्वार पे भक्त आये है भजन लिरिक्स

बजरंग पलके उठाओ, द्वार पे भक्त आये हैँ, ( तर्ज :- बहारो फूल बरसाओ ) बजरंग पलके उठाओ, द्वार पे भक्त आये हैँ, द्वार पे भक्त आये हैँ। चरणोँ मेँ…

लाल लंगोटे वाला मेरा यार है श्री बालाजी भजन लिरिक्स

लाल लंगोटे वाला मेरा यार है श्री बालाजी भजन लिरिक्स

लाल लंगोटे वाला मेरा यार है, हाथ में सोटे वाला मेरा यार है, तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है।। तर्ज – काली कमली वाला मेरा यार है। बालाजी मैं…

बालाजी की दुनिया दीवानी सब ही जाने इनकी कहानी लिरिक्स

बालाजी की दुनिया दीवानी सब ही जाने इनकी कहानी लिरिक्स

बालाजी की दुनिया दीवानी, सब ही जाने इनकी कहानी, करता सभी को खुशहाल, राम गुण गा गा के, करता सभी को खुशहाल, राम गुण गा गा के।। तर्ज – लाल…

भगत श्री राम का नही है हनुमान सा भजन लिरिक्स

भगत श्री राम का नही है हनुमान सा भजन लिरिक्स

भगत श्री राम का, नही है हनुमान सा, दीवाना है दीवाना, दीवाना है दीवाना, दीवाना श्री राम का, नही है हनुमान सा।। तर्ज – मुकुट सिरमोर का। तन सिंदूरी रंग…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे