भक्तों के झूले में,
श्री श्याम बैठे है,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की।bd।
तर्ज – ये रेशमी जुल्फें।
झूला भक्तों ने सुंदर सा,
बनवा रखा,
श्याम आए अकेले ना,
लाए सखा,
साथ ना गोपी बाला है,
ना कोई ब्रज का ग्वाला है,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की।bd।
धीरे धीरे झुलाना,
संभल के जरा,
आज इनका अनाड़ियों से,
पाला पड़ा,
कहीं श्याम ना डर जाए,
झूले से ना उतर आए,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की।bd।
फस गए नट नटखट कन्हैया,
भक्तों के घर,
अब तो मुरली बजा दो,
हे श्याम सुंदर,
राधा ढूंढती आएगी,
तब जोड़ी जम जाएगी,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की।bd।
सारी दुनिया की डोरी,
हिलाते प्रभु,
अपनी मरजी से हमको,
नचाते प्रभु,
‘बिन्नू’ आज मिला मौका,
मान बढ़ा है भक्तों का,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की।bd।
भक्तों के झूले में,
श्री श्याम बैठे है,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की,
हाथ में भक्त के,
डोर भगवान की।bd।
Singer – Rajni Ji Rajasthani
Lyrics – Binnu Ji