झूला तो झूले रानी राधिका झुलावे नंदकुमार भजन लिरिक्स

झूला तो झूले रानी राधिका,
झूला तो झूले रानी राधिका,
झुलावे नंदकुमार,
महीना आया सावन का,
झुला तो झूले रानी राधिका,
झुलावे नंदकुमार,
महीना आया सावन का।।

तर्ज – लाल लंगोटो हाथ में सोटो।



घिर घिर आई घटा कारी रे,

आज बरसे रस की धार,
महीना आया सावन का,
झुला तो झूले रानी राधिका,
झुलावे नंदकुमार,
महीना आया सावन का।।



तीज हरियाली सखी आ गई,

छाई कुंजन में मस्त बहार,
महीना आया सावन का,
झुला तो झूले रानी राधिका,
झुलावे नंदकुमार,
महीना आया सावन का।।



ओढ़ी राधा ने हरी चुनरी,

कर आई वह सोलह श्रृंगार,
महीना आया सावन का,
झुला तो झूले रानी राधिका,
झुलावे नंदकुमार,
महीना आया सावन का।।



रेशम डोर चंदन की पटरी,

झूला पड़यो कदंब की डाल,
महीना आया सावन का,
झुला तो झूले रानी राधिका,
झुलावे नंदकुमार,
महीना आया सावन का।।



झूले हिंडोरा प्रिया लाल जी,

गावे ‘चित्र विचित्र’ मल्हार,
महीना आया सावन का,
झुला तो झूले रानी राधिका,
झुलावे नंदकुमार,
महीना आया सावन का।।

गायक – श्री चित्र विचित्र जी महाराज,
प्रेषक – शेखर चौधरी,
मो – 9074110618


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तुम्हारे वास्ते मोहन सभी दुःख हम उठाएंगे भजन लिरिक्स

तुम्हारे वास्ते मोहन सभी दुःख हम उठाएंगे भजन लिरिक्स

तुम्हारे वास्ते मोहन, सभी दुःख हम उठाएंगे, ना मुख मोड़ेंगे जीवन की, तुम्हे बाजी लगाएंगे, तुम्हारे वास्तें मोहन, सभी दुःख हम उठाएंगे।। सदा संतोष रखेंगे, किसी से कुछ ना चाहेंगे,…

मुझे राधे नाम सुनाई दे भजन लिरिक्स

मुझे राधे नाम सुनाई दे भजन लिरिक्स

मुझे राधे नाम सुनाई दे, चितचोर बड़ा तू छलिया, वृन्दावन कि ये गलियां, तेरी बांकी बांकी सोणी सोणी, चितवन श्याम दिखाई दे, मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे, मुझे राधे…

लाडली जू तुमसे मिलने को तरसती हूँ भजन लिरिक्स

लाडली जू तुमसे मिलने को तरसती हूँ भजन लिरिक्स

लाडली जू तुमसे, मिलने को तरसती हूँ, क्या बताऊं, क्या छुपाने को मैं हंसती हूँ।। तर्ज – तेरी उम्मीद तेरा। बैरी दुनिया बड़ा सताती है, लाख रोऊं ना बाज आती…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे