भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो भजन लिरिक्स

भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो भजन लिरिक्स
कृष्ण भजन

भक्तों के घर भी सांवरे,
आते रहा करो,
दर्शन को नैना बावरे,
दर्शन दिया करो,
भक्तो के घर भी साँवरे,
आते रहा करो।।



सूरत सलोनी आपकी,

आँखों में बस गई,
ऐसी झलक मिली हमें,
दीवाना कर गई,
बढ़ती रहे दीवानगी,
बढ़ती रहे दीवानगी,
ऐसी कृपा करो,
भक्तो के घर भी साँवरे,
आते रहा करो।।



कुछ ना कहेंगे आपको,

आकर तो देखिए,
पलकें बिछाए राह में,
मोहन तेरे लिए,
खाली पड़ा है दिल मेरा,
खाली पड़ा है दिल मेरा,
इसमें रहा करो,
भक्तो के घर भी साँवरे,
आते रहा करो।।



माना तेरे चाहने,

वाले अनेक हैं,
उन पागलों की भीड़ में,
हम भी तो एक है,
अपने ही नाम की हमें,
अपने ही नाम की हमें,
मस्ती दिया करो,
भक्तो के घर भी साँवरे,
आते रहा करो।।



भक्तों के घर भी सांवरे,

आते रहा करो,
दर्शन को नैना बावरे,
दर्शन दिया करो,
भक्तो के घर भी साँवरे,
आते रहा करो।।

गायक- मोहन श्याम जी महाराज।
प्रेषक- लक्ष्मण प्रसाद शर्मा
(कललू पंडित जी) डबरा
मो-9009315918


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे