भाई मेंहदीपुर में आज्या तेरे संकट सारे कट ज्यांगे

भाई मेंहदीपुर में आज्या,
तेरे संकट सारे कट ज्यांगे।।



वो बाल रूप बजरंगी,

हटा देगा तेरी तंगी,
तेरे दुखड़े सारे कट ज्यांगे,
भाई मेंहदीपुर में आजया,
तेरे संकट सारे कट ज्यांगे।।



वो माँ अँजनी का लाला,

वो भक्तों का रखवाला,
तेरी विपदा सारी हर लेंगे,
भाई मेंहदीपुर में आजया,
तेरे संकट सारे कट ज्यांगे।।



वो राम भक्त रखवाला,

वो लाल लंगोटे वाला,
तेरी नईया पार तैरा देंगे,
भाई मेंहदीपुर में आजया,
तेरे संकट सारे कट ज्यांगे।।



तन्नै संजय कौशिक बतावः,

उड़ै क्युं ना अर्जी लावः,
तेरी झोली ठाडी भर देंगे,
भाई मेंहदीपुर में आजया,
तेरे संकट सारे कट ज्यांगे।।



भाई मेंहदीपुर में आज्या,

तेरे संकट सारे कट ज्यांगे।।

गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )
Video Not Available.


 

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ओ मेरे बालाजी याद करे दुखियारी भजन लिरिक्स

ओ मेरे बालाजी याद करे दुखियारी भजन लिरिक्स

ओ मेरे बालाजी याद करे दुखियारी, आके ने सुणले मेरी विपदा सारी, आके ने सुणले मेरी विपदा सारी, ओं मेरे बालाजी याद करे दुखियारी।। पीहर में भी भाई कोन्या, बेटे…

प्रकट हो मेरे बालाजी तेरा सजा दिया दरबार

प्रकट हो मेरे बालाजी तेरा सजा दिया दरबार

प्रकट हो मेरे बालाजी, तेरा सजा दिया दरबार।। तेरे दर्शन की खटक लगी स, कब होगा दीदार, घर घर में तेरी चौकी लागः, मंगल और शनिवार, हो बाबा मंगल और…

मेरा घर चलै तेरे सहारे हो दादा खेड़े आलै लिरिक्स

मेरा घर चलै तेरे सहारे हो दादा खेड़े आलै

मेरा घर चलै तेरे सहारे हो, दादा खेड़े आलै।। रोग दोष ने दूर करणिया, भूत प्रेत तै नही डरणिया, तु लादे परले किनारे हो, दादा खेड़े आलै।। गाम के गोरै…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे