बेटियां ईश्वर का वरदान हैं बेटी गीत लिरिक्स

बेटियां ईश्वर का वरदान हैं,

जो कोख में अपनी बेटी को मरवाते,
जीते जी तड़पते हैं कभी सुख नहीं पाते,
बेटियाँ ममता की पहचान हैं,
बेटियाँ ईश्वर का वरदान हैं।।

तर्ज – मिलना हमें तुमसे।



किस्मत वालों के घर,

कन्या जनम लेती,
बेटी बहन पत्नी,
कन्या ही माँ बनती,
अपने हाथों कन्या,
जो दान ना कराते,
जीते जी तड़पते हैं,
कभी सुख नहीं पाते,
बेटियाँ ममता की पहचान हैं,
बेटियाँ ईश्वर का वरदान हैं।।



बेटी अगर ना हो,

क्या करेगा फिर भाई,
रक्षा बंधन के दिन,
रहे सूनी कलाई,
भगवन भी पत्नी बिन,
सृष्टि ना चलाते,
जीते जी तड़पते हैं,
कभी सुख नहीं पाते,
बेटियाँ ममता की पहचान हैं,
बेटियाँ ईश्वर का वरदान हैं।।



माँ बाप भगवन हैं,

बेटी भी है ईश्वर,
जो इनको ना माने,
इंसान नहीं पत्थर,
बेटी के कारण ही,
दो कुल हैं तर जाते,
जीते जी तड़पते हैं,
कभी सुख नहीं पाते,
बेटियाँ ममता की पहचान हैं,
बेटियाँ ईश्वर का वरदान हैं।।



दुनिया में करम अच्छा,

बस एक कमा लेना,
आशीर्वाद पाओ,
बेटी को बचा लेना,
तप त्याग कीर्ति यश,
सब इसमें मिल जाते,
जीते जी तड़पते हैं,
कभी सुख नहीं पाते,
बेटियाँ ममता की पहचान हैं,
बेटियाँ ईश्वर का वरदान हैं।।



जो कोख में अपनी बेटी को मरवाते,

जीते जी तड़पते हैं कभी सुख नहीं पाते,
बेटियाँ ममता की पहचान हैं,
बेटियां ईश्वर का वरदान हैं,
बेटियाँ ईश्वर का वरदान हैं।।

Singer – Divya Aggarwal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

राधे राधे बोल दुःख जाएगा जाएगा सुख आएगा लिरिक्स

राधे राधे बोल दुःख जाएगा जाएगा सुख आएगा लिरिक्स

राधे राधे बोल दुःख जाएगा, जाएगा सुख आएगा, जिसने रटा ये नाम है, मिला उसको ही आराम है, राधे राधे बोल दुःख जायेगा, जाएगा सुख आएगा।। तर्ज – धीरे धीरे…

हरी का भजन कर प्राणी काया तो तेरी हो गयी पुरानी

हरी का भजन कर प्राणी काया तो तेरी हो गयी पुरानी

हरी का भजन कर प्राणी, काया तो तेरी हो गयी पुरानी, हो गयी पुरानी काया हो गयी पुरानी, हरि का भजन कर प्राणी, काया तो तेरी हो गयी पुरानी।। ये…

बड़े भोले भाले दयावान हो शिव भजन लिरिक्स

बड़े भोले भाले दयावान हो शिव भजन लिरिक्स

बड़े भोले भाले दयावान हो, अलमस्त मेरे, अलमस्त मेरे भगवान हो, बड़े भोले भाले दयावान हो।। तर्ज – बहुत प्यार करते है। ना कपडे है तन पे, ना आसान सुहाना,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे