बम बम भोला भोला मेरा भोला बड़ा डमरू वाला

बम बम भोला भोला,
मेरा भोला बड़ा डमरू वाला,
सर से बहती है गंगा की धारा,
बम बम भोंला भोंला,
बम बम भोंला भोंला।।



अपने त्रिशूल पर,

एक नगरी बनाई तूने,
प्यारे भक्तों के लिए,
काशी बनाई तूने,
संग रहता है सबसे निराला,
मेरा भोला बड़ा डमरू वाला,
बम बम भोंला भोंला,
बम बम भोंला भोंला।।



आया एक जोगी अपनी,

धूनी रमाने वाला,
धतूरा भांग और,
गांजे का लगाने वाला,
रहे भूतों के संग में अकेला,
मेरा भोला बड़ा डमरू वाला,
बम बम भोंला भोंला,
बम बम भोंला भोंला।।



आया जो दर पर उसके,

दुख दर्द लेकर के,
हरे वो कष्ट पल भर में,
अपने भक्तों के,
सुन लेता है डमरु वाला,
मेरा भोला बड़ा डमरू वाला,
बम बम भोंला भोंला,
बम बम भोंला भोंला।।



बम बम भोला भोला,

मेरा भोला बड़ा डमरू वाला,
सर से बहती है गंगा की धारा,
बम बम भोंला भोंला,
बम बम भोंला भोंला।।

गायक / प्रेषक – नितिन साहू।
8720050949


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में, सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में।। देखो भोले बाबा की अजब है बात, चले हैं संग ले कर के भूतों की बारात, सज…

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ अकेला मत समझो लिरिक्स

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ अकेला मत समझो लिरिक्स

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ, की रहता हर पल मेरे साथ, अकेला मत समझो, अकेला मत समझो।। तर्ज – मेरे बांके बिहारी लाल तू। जबसे इसने अपनाया है, जीने का…

हे शिव शंकर डमरुधारी गंगाधारी हे त्रिपुरारी भजन लिरिक्स

हे शिव शंकर डमरुधारी गंगाधारी हे त्रिपुरारी भजन लिरिक्स

हे शिव शंकर डमरुधारी, गंगाधारी हे त्रिपुरारी, ॐ नमः शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय।। तर्ज – मंगल भवन अमंगल हारी। तन भस्मी और…

लिखने वाले लिख लिख हारे रविंद्र जैन शिव भजन लिरिक्स

लिखने वाले लिख लिख हारे रविंद्र जैन शिव भजन लिरिक्स

लिखने वाले लिख लिख हारे, शिव की अमर कहानी।। तर्ज – लिखने वाले ने लिख डाले। लिखने वाले लिख लिख हारे, शिव की अमर कहानी, रीझे तो सुर असुर ना…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे