बाबा भूतेश्वर भोलेनाथ बाबा भोले है भजन लिरिक्स

बाबा भूतेश्वर भोलेनाथ,
बाबा भोले है,
भोले है बाबा भोले है,
भोले है बाबा भोले है,
बाबा त्रिभुवनेश्वर भोलेनाथ,
बाबा भोले है।।



माथे पे थारे चन्द्रमा सोहे,

थारी जटा में गंगा जी की धार,
बाबा भोले है,
थारी जटा में गंगा जी की धार,
बाबा भोले है,
बाबा भुतेश्वर भोलेनाथ,
बाबा भोले है।।



कानों में कुण्डल मनवा मोहे,

थारे गले में सर्पों का हार,
बाबा भोले है,
थारे गले में सर्पों का हार,
बाबा भोले है,
बाबा भुतेश्वर भोलेनाथ,
बाबा भोले है।।



नंदीश्वर नंदी असवारी,

थारे संग में गौरी गणेश,
बाबा भोले है,
थारे संग में गौरी गणेश,
बाबा भोले है,
बाबा भुतेश्वर भोलेनाथ,
बाबा भोले है।।



आक धतूरा भंगिया थारी,

थारे भोग लगत है महेश,
बाबा भोले है,
थारे भोग लगत है महेश,
बाबा भोले है,
बाबा भुतेश्वर भोलेनाथ,
बाबा भोले है।।



भक्त की मंडल की अर्जी बाबा,

म्हारा काटो सकल कलेश,
बाबा भोले है,
म्हारा काटो सकल कलेश,
बाबा भोले है,
बाबा भुतेश्वर भोलेनाथ,
बाबा भोले है।।



बाबा भूतेश्वर भोलेनाथ,

बाबा भोले है,
भोले है बाबा भोले है,
भोले है बाबा भोले है,
बाबा त्रिभुवनेश्वर भोलेनाथ,
बाबा भोले है।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ऐ भोले मेरे ऐ बाबा मेरे तुझमे निराली बात लिरिक्स

ऐ भोले मेरे ऐ बाबा मेरे तुझमे निराली बात लिरिक्स

ऐ भोले मेरे ऐ बाबा मेरे, तुझमे निराली बात, देता है नित नयी नयी, भक्तों को तू सौगात।। तर्ज – ए जाने चमन। भक्तों के हित के कारण, बिष कंठ…

शिव शंकर भोला नाचे कैलाश के माहि भजन लिरिक्स

शिव शंकर भोला नाचे कैलाश के माहि भजन लिरिक्स

शिव शंकर भोला नाचे, कैलाश के माहि, डिम डिम डिम डमरू, गूंज रया संसार में भाई, शिव शंकर भोला नाच रह्या, कैलाश के माहि।। तर्ज – दिल दीवाने का डोला।…

कैसे लाऊं महामारी में जल गंगे महारानी से भजन लिरिक्स

कैसे लाऊं महामारी में जल गंगे महारानी से भजन लिरिक्स

कैसे लाऊं महामारी में, जल गंगे महारानी से, अब के काम चला ले भोले, इन आंखों के पानी से, अब के काम चला ले बाबा, इन आंखों के पानी से।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे