बलियो के बलि हो बजरंगबली भजन लिरिक्स

बलियो के बलि हो बजरंगबली,

श्लोक – इस सुने दिल में भक्ति की,
ज्योति जलाई आपने,
प्रभु डूबती भव सिंधु में,
कश्ती तिराई आपने,
मिट्टी उठा के हाथ में,
सोना बना दिया,
‘एजाज़’ की बिगड़ी हुई,
किस्मत बनाई आपने।

बलियो के बलि हो बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली,
हर बिगड़े काम बनाते है,
सब मंगलमय कर जाते,
श्री राम भक्त बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली।।



मन विचलित विचलित रहता है,

दिल रह रह के घबराता है,
जब कभी हमारे जीवन में,
शनि देव का चक्कर आता है,
शनि देव से मुक्त कराते है,
शनि देव से मुक्त कराते है,
श्री राम भक्त बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली।।



सूरज को मुख में छिपा लिया,

माँ सिताजी का पता किया,
द्रोणागिरी से ला संजीवन,
रावण की लंका खाक किया,
संकट मोचन कहलाते है,
संकट मोचन कहलाते है,
श्री राम भक्त बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली।।



बलियो के बलि हो बजरंगबली,

बलियो के बलि हों बजरंगबली,
हर बिगड़े काम बनाते है,
सब मंगलमय कर जाते,
श्री राम भक्त बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली।।

Singer : Bali Thakare


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सभी देवो से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल भजन लिरिक्स

सभी देवो से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल भजन लिरिक्स

सभी देवो से सुंदर है, मेरे हनुमान जी का दिल, सिया रघुवर का मंदिर है, मेरे हनुमान जी का दिल, सभी देवो से सुंदर हैं, मेरे हनुमान जी का दिल।।…

हनुमत जय बजरंगबली भजन लिरिक्स

हनुमत जय बजरंगबली भजन लिरिक्स

हनुमत जय बजरंगबली, आपका नाम जपा है जिसने, विपदा उसकी टली, पवनसुत जय बजरंगबली।। आपसे बढ़कर कौन है ज्ञानी, आपसे बढ़कर कौन है दानी, सारी सिद्धियाँ पास आपके, भूत प्रेत…

ॐ जय हनुमत वीरा श्री बालाजी आरती लिरिक्स

ॐ जय हनुमत वीरा श्री बालाजी आरती लिरिक्स

ॐ जय हनुमत वीरा, बाबा जय हनुमत वीरा, संकट मोचन स्वामी, आप हो रणधीरा, जय जय हनुमत वीरा।। पवन पुत्र अंजनी सूत, महिमा अति भारी, दुखः दारिद्र मिटाओ, संकट सब…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “बलियो के बलि हो बजरंगबली भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे