बजरंगी सरकार द्वार तेरे आए भजन लिरिक्स

बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए,
द्वार तेरे आए,
दरश तेरा पाए,
विनती करो स्वीकार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।bd।

तर्ज – सज रही गली।
देखे – करने वंदन चरणों में।



बाला तेरी महिमा का,

नहीं कोई पार,
पूजा तेरी करता है,
सब संसार,
भक्तो का करते बेड़ा पार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।bd।



पापों का संहार करे,

भक्तो का उद्धार,
जो गाता है महिमा तेरी,
उसका तू रखवाल,
करते है विनती हजार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।bd।



पल में सुनते बाला अपने,

भक्तो की पुकार,
भूत प्रेत से पीछा छुटे,
आए जो भी द्वार,
‘हलचल’ करता तेरी जय जयकार,
Bhajan Diary Lyrics,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।bd।



बजरंगी सरकार,

द्वार तेरे आए,
द्वार तेरे आए,
दरश तेरा पाए,
विनती करो स्वीकार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।bd।

Singer – Rajkumar Hulchal & Anjana Raj


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

किसने सजाया तुमको इतना श्रृंगार करके भजन लिरिक्स

किसने सजाया तुमको इतना श्रृंगार करके भजन लिरिक्स

किसने सजाया तुमको, इतना श्रृंगार करके, मैं लूट गई कन्हैया, दीदार यार करके, किसने सजाया तूमको, इतना श्रृंगार करके।। तर्ज – आए हो मेरी जिंदगी। हर फूल की कली है,…

सुर में तेरे ढल जाऊँ मैं सुध ले रे साँवरे उमा लहरी भजन लिरिक्स

सुर में तेरे ढल जाऊँ मैं सुध ले रे साँवरे उमा लहरी भजन लिरिक्स

सुर में तेरे ढल जाऊँ मैं, सुध ले रे साँवरे, तेरी बंशी खुद बन जाऊँ मैं, सुर में तेरे ढल जाऊँ मैं।। तर्ज – पंख होते तो उड़ आती रे।…

अरे ओ अंजनी के लाला मुझे तेरा एक सहारा भजन लिरिक्स

अरे ओ अंजनी के लाला मुझे तेरा एक सहारा भजन लिरिक्स

अरे ओ अंजनी के लाला, मुझे तेरा एक सहारा, मुझे अपनी शरण में ले लो, मैं बालक हूँ दुखियारा।। माथे पर तिलक विशाला, कानों में सुन्दर बाला, थारे गले राम…

प्रेमी बनकर आओ मुलाकात करेगा भजन लिरिक्स

प्रेमी बनकर आओ मुलाकात करेगा भजन लिरिक्स

प्रेमी बनकर आओ, मुलाकात करेगा, नैन से नैन मिलाओ, बाबा बात करेगा।। तर्ज – मेरे मन की गंगा। प्रेम का रसिया है मेरा बाबा, प्रेमी को पास बिठाता है, प्रेम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे