बड़े भाग्य तूने बेरी के बेर पाए भजन लिरिक्स

बड़े भाग्य तूने बेरी के बेर पाए,
बड़े भाग्य तूने बेरी के बेर पाए,
तुझे चख चख के मेरे श्री राम खाए,
तुझे चख चख के मेरे श्री राम खाए।।



जिस रस्ते से राम जी आए,

शबरी वहां पर फूल बिछाए,
कहीं कांटे ना प्रभु जी को चुभ जाए,
तुझे चख चख के मेरे श्री राम खाए।।



आए जब श्री राम रमईया,

धन्य हुई शबरी की कुटिया,
रंग भक्तिन की भक्ति पर बरसाए,
तुझे चख चख के मेरे श्री राम खाए।।



खट्टे खट्टे बेर हटाती,

मीठे मीठे प्रभु को खिलाती,
नैनो से प्रेम सागर ये छलकाए,
मेरे प्रभु को नजरिया ना लग जाए,
तुझे चख चख के मेरे श्री राम खाए।।



बड़े भाग्य तूने बेरी के बेर पाए,

बड़े भाग्य तूने बैरी के बेर पाए,
तुझे चख चख के मेरे श्री राम खाए,
तुझे चख चख के मेरे श्री राम खाए।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कब रे मिलोगे राम मन बावरा पुकारे सुबहो शाम लिरिक्स

कब रे मिलोगे राम मन बावरा पुकारे सुबहो शाम लिरिक्स

कब रे मिलोगे राम, मन बावरा पुकारे, सुबहो शाम, कब रे मिलोगें राम।। रात अंधेरी कछु, सूझत नाहीं, जियरा मोरा, बस में नाहीं, अब तो अंतर प्यास, बुझा दो मेरे…

ये जग राम की रचना है ये जीवन अद्भुत सपना है लिरिक्स

ये जग राम की रचना है ये जीवन अद्भुत सपना है लिरिक्स

ये जग राम की रचना है, ये जीवन अद्भुत सपना है, रैन बसेरा मुसाफिर खाना, सबका आना जाना है, ये जग राम की रचना हैं, ये जीवन अद्भुत सपना है।bd।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे