बाबोसा मैं तेरा लाडला भजन लिरिक्स

बाबोसा की ये खुमारी,
अब चढ़ने लगी,
क़िस्मत की लकीरें,
अब बदलने लगी,
भीड़ भक्तो की अब तो,
उमड़ने लगी,
मेरी किस्मत अब तो,
बदलने लगी,
हो.. तेरे दर पे खड़ा,
चरणों मे पड़ा,
रुख मेरी ओर करले जरा,
बाबोसा मैं तेरा,
मैं तेरा लाडला,
मैं तेरा लाडला।।

तर्ज – सौदा खरा खरा।



तू ही नाथ मेरा,

हाथो में हाथ तेरा,
डाला दर पे तेरे डेरा,
हुआ तेरा दीदार,
अब होगी नही हार,
कभी टूटे ना भरोसा मेरा,
तू जो हो मेहरबाँ,
होवे दिल बागवाँ,
तुमसे रिस्ता पुराना मेरा,
बाबोसा मै तेरा,
मैं तेरा लाडला,
मैं तेरा लाडला।।



होगा तुमसे मिलन,

धन्य होगा ये जीवन।
तब जागेगा भाग्य मेरा,
सामने होगा तू,
होगी पूरी आरजू,
एहसान होगा ‘दिलबर’ तेरा,
तू जो हो मेहरबाँ,
होवे दिल बागवाँ,
तुमसे रिस्ता पुराना मेरा,
बाबोसा मै तेरा,
मैं तेरा लाडला,
मैं तेरा लाडला।।



बाबोसा की ये खुमारी,

अब चढ़ने लगी,
क़िस्मत की लकीरें,
अब बदलने लगी,
भीड़ भक्तो की अब तो,
उमड़ने लगी,
मेरी किस्मत अब तो,
बदलने लगी,
हो.. तेरे दर पे खड़ा,
चरणों मे पड़ा,
रुख मेरी ओर करले जरा,
बाबोसा मैं तेरा,
मैं तेरा लाडला,
मैं तेरा लाडला।।

गायक – दिव्यांश वर्मा मुम्बई।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’
नागदा जक्शन म.प्र.
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आओ नया साल मनाये बाबोसा भजन लिरिक्स

आओ नया साल मनाये बाबोसा भजन लिरिक्स

आओ नया साल मनाये, बाबोसा की भक्ति में खो जाये, हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर, हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर।। बीते वर्ष की यादे कभी जाये न भुलाई,…

तेरी मूरत निरखी श्री बाबोसा अंखिया मेरी हरखी लिरिक्स

तेरी मूरत निरखी श्री बाबोसा अंखिया मेरी हरखी लिरिक्स

है चंदा की चांदनी जिसमे, सूरज का तेज समाये, है प्यारी सी ये सूरत तेरी, भक्तों के मन को लुभाये, लगता हजारों में, सबसे है प्यारा तू, नेनो से नेन…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे