मेरा भोला बड़ा मतवाला सोहे गले बीच सर्पों की माला

मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच सर्पों की माला।।



माथे चन्दा सुहाए,

जटा गंगा बहाये,
कमर बांधे हुए मृगछाला,
मेरा भोला बडा मतवाला।।



खाते भंगिया धतूर,

करें नशा भरपूर,
समुद्र मंथन का विष पीने वाला,
मेरा भोला बडा मतवाला।।



रहे परबत कैलाश,
गौरा मइया के साथ,
गोद में बैठे गणपति लाला,
मेरा भोला बडा मतवाला।।



मेरा भोला बड़ा मतवाला,

सोहे गले बीच सर्पों की माला।।

गायक – हरिवंश प्रताप।
8765674570


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हे त्रिपुरारी हे गंगाधारी भोले शंकर भजन लिरिक्स

हे त्रिपुरारी हे गंगाधारी भोले शंकर भजन लिरिक्स

हे त्रिपुरारी हे गंगाधारी, भोले शंकर, भस्म रमाए भक्त सहाई, हे कैलाश के वासी, दिखा दो छवि अविनाशी, है तेरे भक्त अभिलाषी, अंखिया दर्शन की प्यासी, हे त्रिपुरारी हे गंगाधारी।।…

शिव को वरूँगी ये जिद ठाने गौरा कहना ना माने भजन लिरिक्स

शिव को वरूँगी ये जिद ठाने गौरा कहना ना माने भजन लिरिक्स

शिव को वरूँगी ये जिद ठाने, गौरा कहना ना माने, कहना ना माने गौरा, कहना ना माने, शिव को वरूंगी ये जिद ठाने, गौरा कहना ना माने।। तर्ज – भक्तों…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे