जन्मदिन बाबोसा का आया भजन लिरिक्स

हो दिन आया बड़ा ही सुहाना,
बसन्त पंचमी पे,
कलकत्ता है जाना के के,
जन्मदिन बाबोसा का आया,
खुशिया हजारों है लाया।।

तर्ज – जट यमला पगला।



भक्ति की खुशबू फैली,

इन फिजाओ में,
जयकारा जोरो से लगाये,
हम तो राहो में,
झूमते गाते हम,
कलकत्ता धाम जायेगे,
सारे परिवार को,
संग ले जायेंगे,
चलेगा न कोई बहाना बहाना बहाना,
हो दिन आया बड़ा ही सुहाना,
बसन्त पंचमी पे,
कलकत्ता है जाना के के,
जनमदिन बाबोसा का आया,
खुशिया हजारों है लाया।।



जिसका पल का इंतजार था,

वो आया है द्वार,
कलकत्ता जाने को हम थे,
कब से बेकरार,
बाबोसा की छवि को,
नेनो से निहारेंगे,
माँ छगनी के लला की,
नजर उतारेंगे,
देखेगा सारा जमाना जमाना जमाना,
हो दिन आया बड़ा ही सुहाना,
बसन्त पंचमी पे,
कलकत्ता है जाना के के,
जनमदिन बाबोसा का आया,
खुशिया हजारों है लाया।।



कलकत्ता में बाजे,

देखो आज बधाइयां,
मोतियन चोक पुराओ,
मंगल गावे सब सखियाँ,
दिलबर दिल से अपने,
बाबा को रिझाना है,
शैलू जन्मदिन सबको,
मिलके मनाना है,
बाबोसा से रिस्ता पुराना पुराना पुराना,
हो दिन आया बड़ा ही सुहाना,
बसन्त पंचमी पे,
कलकत्ता है जाना के के,
जनमदिन बाबोसा का आया,
खुशिया हजारों है लाया।।



हो दिन आया बड़ा ही सुहाना,

बसन्त पंचमी पे,
कलकत्ता है जाना के के,
जन्मदिन बाबोसा का आया,
खुशिया हजारों है लाया।।

गायक – शेलेन्द्र मालवीया इंदौर।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बाबोसा चुरू वाले हम आये तेरे द्वारे भजन लिरिक्स

बाबोसा चुरू वाले हम आये तेरे द्वारे भजन लिरिक्स

बाबोसा चुरू वाले, हम आये तेरे द्वारे, हमने सुना है तू ही, हमने सुना है तू ही, भक्तो की नैया तारे, बाबोसा चुरू वालें, हम आये तेरे द्वारे, माँ छगनी…

अरे रे तेरे खेल निराले बाबोसा चुरू वाले लिरिक्स

अरे रे तेरे खेल निराले बाबोसा चुरू वाले लिरिक्स

अरे रे तेरे खेल निराले, बाबोसा चुरू वाले, कलयुग में बाबा मशहूर तू, सच्चा है तू सच्चा तेरा दरबार, दिन दुखियों का तू ही दातार, अजब अनोखे है तेरे चमत्कार,…

तेरी मूरत निरखी श्री बाबोसा अंखिया मेरी हरखी लिरिक्स

तेरी मूरत निरखी श्री बाबोसा अंखिया मेरी हरखी लिरिक्स

है चंदा की चांदनी जिसमे, सूरज का तेज समाये, है प्यारी सी ये सूरत तेरी, भक्तों के मन को लुभाये, लगता हजारों में, सबसे है प्यारा तू, नेनो से नेन…

मैं बाबोसा का बेटा हूँ बाबोसा पालनहारे है लिरिक्स

मैं बाबोसा का बेटा हूँ बाबोसा पालनहारे है लिरिक्स

मैं बाबोसा का बेटा हूँ, बाबोसा पालनहारे है, मंजू बाईसा की छवि में हम, श्री बाबोसा को निहारे है, में बाबोसा का बेटा हूँ।। तर्ज – मैं पल दो पल…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे