बाबा तुम जो मिल गए फूलों जैसे खिल गए लिरिक्स

बाबा तुम जो मिल गए,

दोहा – वो नाव कैसे चले,
जिसका कोई खेवनहार ना हो,
तेरा गुणगान कैसे करूँ,
जहाँ पर तेरा दीदार ना हो।



बाबा तुम जो मिल गए,

फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे,
उजड़ा था घर वो चमन हो गया,
चमका सितारा के गगन हो गया,
हाले दिल बतलाऊँ और क्या तुझे,
हाथ तेरा सर पे और क्या चाहिए मुझे,
झूमे नाचे दिल मेरा हो गया मगन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।

तर्ज – यारों सब दुआ करो।



तेरा दर सांवरे जो मिलता नहीं,

दर दर मारा मारा फिरता कहीं,
तन मन वारुं भी तो कम सांवरे,
खुशियां लुटाये तू गज़ब सांवरे,
लागि रहे तेरी बाबा दिल में लगन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।



चेहरे से तेरे बाबा नूर टपके,

देखे जाएँ आँखें पलकें ना झपके,
जिसपे निगाहें बाबा कर देता तू,
उसके तो वारे न्यारे कर देता तू,
जादुगारे जादुगारे तेरे ये नयन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।



हँसता ये गाता घरबार दे दिया,

फुलवारियों सा परिवार दे दिया,
रोज़ सुबह शाम जय जयकार तेरी हो,
‘लहरी’ चाहे दिल से पुकार तेरी हो,
भावों से भरे है बाबा तेरे ये भजन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।



बाबा तुम जो मिल गए,

फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे,
उजड़ा था घर वो चमन हो गया,
चमका सितारा के गगन हो गया,
हाले दिल बतलाऊँ और क्या तुझे,
हाथ तेरा सर पे और क्या चाहिए मुझे,
झूमे नाचे दिल मेरा हो गया मगन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।

Singer – Uma Lahari Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैं नहिं माखन खायो मैया मोरी हिंदी लिरिक्स

मैं नहिं माखन खायो मैया मोरी हिंदी लिरिक्स

मैं नहिं माखन खायो मैया मोरी, मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो।। भोर भयो गैयन के पाछे, मधुवन मोहिं पठायो, चार पहर बंसीबट भटक्यो, साँझ परे घर आयो।। मैं बालक…

मेरे मुरली मनोहर पिया चुरा दिल मेरा लिया लिरिक्स

मेरे मुरली मनोहर पिया चुरा दिल मेरा लिया लिरिक्स

मेरे मुरली मनोहर पिया, चुरा दिल मेरा लिया, आए हाय तूने ये क्या किया, आए हाय तूने ये क्या किया, चुरा दिल मेरा लिया, मेरें मुरली मनोहर पिया, चुरा दिल…

किने सुनाऊं मन की बाता कोई ना श्याम हमारो है लिरिक्स

किने सुनाऊं मन की बाता कोई ना श्याम हमारो है लिरिक्स

किने सुनाऊं मन की बाता, कोई ना श्याम हमारो है, तू भी रुस्यो बैठो है बाबा, आखड़ली भर आवे है, किने सुनाऊ मन की बाता, कोई ना श्याम हमारो है।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे