बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर लिरिक्स

नया साल तो मनाएंगे हम,
खाटू धाम पे जाकर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।।

देखे – ना डिस्को जाएंगे।



सबसे पहले तुम्हें बधाई,

तू है सबसे प्यारा,
सपने सारे पूरे करना,
देना साथ हमारा,
साल नया ये खुशियां लाए,
हो पिछले से बेहतर,
बाबा हैप्पी न्यु ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।।



छोटे से मेरे मन में,

आशाएं अपार है,
होंगी पूरी तेरी कृपा से,
मुझको एतबार है,
धन्य करो हे खाटू वाले,
चरणों में बिठाकर,
बाबा हैप्पी न्यु ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।।



सालों साल है बीते मगर,

अटूट अपना नाता है,
हर सुख दुख में बाबा श्याम ही,
याद मुझे तो आता है,
सुकून बड़ा मिलता है,
प्रभु तेरे दर पे आकर,
बाबा हैप्पी न्यु ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।।



नया साल तो मनाएंगे हम,

खाटू धाम पे जाकर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।।

Singer – Suren Namdev


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सांवरिया सरकार भजन लिरिक्स

सांवरिया सरकार भजन लिरिक्स

सांवरिया सरकार, सांवरिया हाय सांवरिया, कैसा ये जादू तूने किया रे, लगता नहीं है मेरा जिया रे, सांवरिया हाय सांवरिया।। तर्ज – ओ रे पिया। मेरा दिल दीवाना हुआ, प्रेम…

भक्तो का सपना है ये मिलकर बनाएँगे भजन लिरिक्स

भक्तो का सपना है ये मिलकर बनाएँगे भजन लिरिक्स

भक्तो का सपना है ये, मिलकर बनाएँगे, करले सुणवाई अबके, फागण चढ़ाएंगे, ये दुनिया देखे तो बोले, ये दुनिया देखे तो बोले, है ये बड़े ही ज़ोर का, बागा पहनाए…

कबसे खड़ा तेरे द्वार सांवरे भजन लिरिक्स

कबसे खड़ा तेरे द्वार सांवरे भजन लिरिक्स

कबसे खड़ा तेरे द्वार सांवरे, मुझको भी दे दे थोड़ा प्यार सांवरे, कबसें खड़ा तेरे द्वार सांवरे।। तर्ज – चलता रहूं तेरी ओर सांवरे। सारे जहाँ की बाबा मैंने, ठोकर…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे