तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया भजन लिरिक्स

तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।bd।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।

तर्ज – ओ नन्हे से फ़रिश्ते।



अनजान मंजिलें थी,

भटकी हुई डगर थी,
मेरे संग थी दुआएं,
लेकिन वो बेअसर थी,
तेरी कृपा से बाबा,
उनमे निखार आया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।bd।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।



रूठी हुई थी किस्मत,

हारा हुआ था तन मन,
बेचैन था मेरा मन,
बदरंग था ये जीवन,
रंगी हुए नजारे,
तेरा जो रंग पाया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।bd।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।



तुझ बिन मेरे कन्हैया,

हर गीत बेसुरा था,
कुछ भी नहीं था लय में,
संगीत बेसुरा था,
तन मन हुआ सुरीला,
तेरा जो गीत गाया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।bd।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।



जबसे सुनी है तुमने,

दुनिया ये सुन रही है,
‘रोमी’ की श्याम आँखे,
नए ख्वाब बुन रही है,
जिस ओर मैंने देखा,
तुझको ही श्याम पाया,
Bhajan Diary Lyrics,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।bd।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।



तुमसे जुड़ा जो नाता,

दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।bd।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।

Singer – Sardar Romi Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

वो परदे के पीछे पर्दानशी है कृष्ण भजन लिरिक्स

वो परदे के पीछे पर्दानशी है कृष्ण भजन लिरिक्स

वो परदे के पीछे पर्दानशी है, मेरा सांवरा है, मेरा सांवरा है, ये मुझको यकीं है, वो पर्दे के पीछे पर्दानशी है।। तर्ज – बहुत नाज करते है। तलबगार उसका…

​मीठी मीठी बाताँ करके चंद मुलाकाता करके भजन लिरिक्स

​मीठी मीठी बाताँ करके चंद मुलाकाता करके भजन लिरिक्स

​मीठी मीठी बाताँ करके, चंद मुलाकाता करके, दिलासा दे गयो री, दील मेरा कान्हा ले गयो ले गयो री॥॥ तर्ज – मीठी मीठी बाता करके  यमुना किनारे कान्हा धेनु चरावे,…

संकट हरलो बांह में भरलो आओ दीनानाथ बता क्या देरी है

संकट हरलो बांह में भरलो आओ दीनानाथ बता क्या देरी है

संकट हरलो बांह में भरलो, आओ दीनानाथ बता क्या देरी है, श्याम बता क्या देरी है, श्याम बता क्या देरी है।। तर्ज – श्याम खता क्या मेरी है। आ जाओ…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे