अपने भगत से कितना माँ प्यार करती है लिरिक्स

अपने भगत से कितना,
माँ प्यार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।

तर्ज – हनुमान की पूजा से।



जब भी पुकारूँ मैं,

माँ दौड़ कर आए,
चांदी का सिंहासन,
माँ छोड़कर आए,
अपने भगत पर कितना,
उपकार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।



करती है रखवाली,

दिन रात भक्तों की,
सुनती हमेशा वो,
हर बात भक्तों की,
मजधार हो नैया,
माँ पार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।



हम मांगते रहते,

वो भेजती रहती,
भक्तों की हालत को,
वो देखती रहती,
भक्तों की खाली झोली,
हर बार भरती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।



कर्जा तुम्हारा माँ,

कैसे उतारेंगे,
‘बनवारी’ सेवा में,
जीवन गुजारेंगे,
गर्दन झुकी है मेरी,
आँखें बरसती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।



अपने भगत से कितना,

माँ प्यार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

चलो वैष्णव माता के द्वार भजन लिरिक्स

चलो वैष्णव माता के द्वार भजन लिरिक्स

चलो वैष्णव माता के द्वार, वहाँ मिलता है माँ का प्यार, जमाना बोलता है, जमाना बोलता है, इन्हें पूजे सारा संसार, करे माँ सबका बेड़ा पार, जमाना बोलता है, जमाना…

तेरे सलकनपुर स्थान दुर्गा महारानी भजन लिरिक्स

तेरे सलकनपुर स्थान दुर्गा महारानी भजन लिरिक्स

तेरे सलकनपुर स्थान, दुर्गा महारानी।। मैया विजयासन है भोली, मैया भरती सबकी झोली, निर्धन को करे धनवान, दुर्गा महारानी।। मैया पलना कोई चढ़ाये, मैया ललना कोई खिलाये, मुह मांगा मिले…

तू ले मैया का नाम तेरे पुरण होंगे काम भजन लिरिक्स

तू ले मैया का नाम तेरे पुरण होंगे काम भजन लिरिक्स

जब संकट कोई आए, तू ले मैया का नाम, तेरे पुरण होंगे काम, जब व्याकुल मन घबराए, तू ले मईया का नाम, तेरे पुरण होंगे काम।। चलते चलते राह में…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे