मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरी मैया ना माने भजन लिरिक्स

मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने,
अम्बे ना माने जगदम्बे ना माने,
काली ना माने महाकाली ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊ रे,
मेरी मैया ना माने।।



मैया को भाए ना रेशम की साड़ी,

मैया को भाए ना रेशम की साड़ी,
चुनरिया कहाँ से मैं लाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊ रे,
मेरी मैया ना माने।।



मैया को भाए ना ढोलक मंजीरा,

मैया को भाए ना ढोलक मंजीरा,
ढोल नगाड़े नगाड़े कहाँ से लाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊ रे,
मेरी मैया ना माने।।



मैया को भाए ना मेवा मिठाई,

मैया को भाए ना मेवा मिठाई,
हलवा पूड़ी कहाँ से मँगवाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊ रे,
मेरी मैया ना माने।।



मैया को भाए ना बग्गी और घोडा,

मैया को भाए ना बग्गी और घोडा,
शेर कहाँ से मँगवाऊं रे,
मेरी मैया ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊ रे,
मेरी मैया ना माने।।



मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,

मेरी मैया ना माने,
अम्बे ना माने जगदम्बे ना माने,
काली ना माने महाकाली ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊ रे,
मेरी मैया ना माने।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

दादी नाचण दे तेरे भक्ता ने तेरो खूब सज्यो श्रृंगार भजन लिरिक्स

दादी नाचण दे तेरे भक्ता ने तेरो खूब सज्यो श्रृंगार भजन लिरिक्स

दादी नाचण दे तेरे भक्ता ने, तेरो खूब सज्यो श्रृंगार, दादी नाचण दें, कीर्तन माहि आज छा गई, कीर्तन माहि आज छा गई, बागा की बहार, दादी नाचण दें, दादी…

होवे अमृत की बरसात नाचो रे ले हाथों में हाथ लिरिक्स

होवे अमृत की बरसात नाचो रे ले हाथों में हाथ लिरिक्स

आयी आयी दादी आयी, देखो बाज उठी शहनाई, होवे अमृत की बरसात, नाचो रे ले हाथों में हाथ।। सजा दरबार है प्यारा, हुआ सिंगार है प्यारा, लगाओ जय जयकारा, हो…

तेरे दर पे आने को जी चाहता है हिंदी भजन लिरिक्स

तेरे दर पे आने को जी चाहता है हिंदी भजन लिरिक्स

तेरे दर पे आने को जी चाहता है, सबकुछ सुनाने को जी चाहता है।। तर्ज – निगाहे मिलाने को जी चाहता है सुनो सबके दुःख गम मिटाती है मैया, सुनो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरी मैया ना माने भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे